Join us?

छत्तीसगढ़

Cg news : आईटीआई में मतदाता जागरूकता महोत्सव : मतदाता परिचय पत्र निर्माण संबंधित कार्यशाला

Cg news : आईटीआई में मतदाता जागरूकता महोत्सव : मतदाता परिचय पत्र निर्माण संबंधित कार्यशाला

आईटीआई कुरुद (धमतरी) में मतदाता जागरूकता महोत्सव के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को नए मतदाता परिचय पत्र बनाने एवं मतदाता परिचय पत्र सुधार संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देना और नए वोटरों को वोटर आईडी कार्ड के निर्माण और सुधार में मदद करना था। यह प्रक्रिया https://voters.eci.gov.in/ website अथवा Voter’s Helpline मोबाइल ऐप के माध्यम से की जा सकती है।

आईटीआई कुरूद के प्रशिक्षणार्थियों के लिए आयोजित इस कार्यशाला में उन्हें वोटर आईडी कार्ड के निर्माण और सुधार में मदद की उपयोगी प्रशिक्षण प्रदान की गई। इसके परिणामस्वरूप, वे समाज में अधिक जागरूक और सक्रिय नागरिक बने, जो लोकतंत्रिक प्रक्रियाओं में सक्रिय भाग लेने के लिए प्रेरित करता है। इसके साथ ही, उन्हें वोटिंग प्रक्रिया में सक्षम बनाने का अवसर मिला, जिससे उनका योगदान समाज के समृद्धि और विकास में सहायक होगा। इस प्रकार, यह कार्यशाला न केवल तकनीकी ज्ञान में वृद्धि करने का अवसर प्रदान किया, बल्कि नागरिकों के लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी को भी प्रोत्साहित किया।

संस्था के प्राचार्य योगेश देवांगन के मार्गदर्शन में कार्यशाला का आयोजन डॉ मोहित साहू (SVEEP नोडल अधिकारी), प्रेम सोनी ( NSS अधिकारी), श्री चमन पाल (सहायक SVEEP नोडल अधिकारी) एवं श्री योगेश कुमार सिदार ( प्रशिक्षण अधिकारी) द्वारा किया गया, एवं संचालन चमन पाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम सभी प्रशिक्षण अधिकारी एवं कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।
मतदाता जागरूकता महोत्सव के अंतर्गत अगला कार्यक्रम नारा लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और सेल्फी सत्र 22 मार्च 2024 को निर्धारित हैl

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button