छत्तीसगढ़

Rajdhani News : श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाएं सम्मानित

Rajdhani News : श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाएं सम्मानित

रायपुर। महिला स्वसहायता समूह सशक्तिकरण हेतु शक्ति वन्दन आयोजन विधानसभा वार रायपुर दक्षिण विधानसभा में वीरभद्र नगर सामुदायिक भवन, रायपुर उत्तर विधानसभा में पाटीदार भवन देवेन्द्र नगर, रायपुर पश्चिम विधानसभा हेतु निगम जोन 7 कार्यालय भवन में संक्षिप्त आयोजन रखे गये. आयोजन में रायपुर दक्षिण विधानसभा में संस्कृति, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा मन्त्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर उत्तर विधानसभा में उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर पश्चिम विधानसभा हेतु विधायक के आदेशानुसार नगर निगम के पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पूर्व पार्षद ओंकार बैस ने निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, निगम एमआईसी सदस्य रितेश त्रिपाठी, पूर्व सभापति संजय श्रीवास्तव पार्षद मृत्युंजय दुबे, कुंवर रजियंत सिंह ध्रुव, भोलाराम साहू, दीपक जायसवाल, सरिता आकाश दुबे, सामाजिक कार्यकर्त्ता किशोर महानन्द सहित गणमान्य जनों सहित महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं के श्रेष्ठ कार्य हेतु उनका पुष्पगुच्छ प्रदत्त कर सम्मान किया. एनयूएलएम एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने महिलाओं को केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दी. जनप्रतिनिधियों ने महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत मंच से लाभान्वित किया. मन्त्री बृजमोहन अग्रवाल, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा,पद्म भारती बंधु, पार्षदगणों, पूर्व सभापति, पूर्व पार्षदगणों ने इसे नारी शक्ति का सम्मान निरुपित किया एवं महिलाओं से छत्तीसगढ़ राज्य की महतारी वन्दन योजना का अधिकाधिक संख्या में लाभ उठाना सुनिश्चित करने का आव्हान किया.

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
एथनिक लुक में अनुपमा का ग्लैमरस अंदाज़ Skoda की ये कार कम दाम में भी दमदार, चले भी शानदार मनाली-शिमला से बाहर निकलें – गुलाबा,हिमाचल प्रदेश की लाजवाब सौंद जहाँ स्मार्टनेस मिले फुल चार्ज — वहीं है Realme Narzo का ये Phone