
CG – युवती की बेरहमी से हत्या : घर में घुसकर सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट, लहूलुहान हालत में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
कोरबा। जिले से युवती की हत्या का मामला सामने आया हैं। घर में मौजूद 24 वर्षीय युवती की घर घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के समय युवती घर में अकेली थी। हत्यारों ने गला रेत और किसी भारी चीज से सर कुचल युवती की हत्या कर दी। घरवालों को शाम को घर वापस लौटने पर हादसे की जानकारी हुई। पुलिस मामले में जांच कर रही है। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दीपका थाना क्षेत्र के नागिन झरोखी इलाके से यह दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रहने वाले रामकुमार साहू की इकलौती बेटी की हत्या हो गई। रामकुमार साहू और उनकी पत्नी रोजी–मजदूरी का काम करते हैं। 24 वर्षीय रानू साहू उनकी इकलौती बेटी थी। शुक्रवार को रामकुमार साहू और उनकी पत्नी रोजी–मजदूरी करने घर से बाहर गए हुए थे। जबकि उनकी बेटी रानू साहू घर पर अकेली थी।
जब रामकुमार साहू और उनकी पत्नी काम कर घर वापस आए तो लहूलुहान अवस्था में जमीन पर रानू का शव पड़ा हुआ था। फर्श पर भी खून फैला था। बेटी का शव देख माता-पिता की चींखें निकल गई। रोने गाने की आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी लगते ही पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलवाया गया। मौके पर पहुंचे दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि युवती की गला रेत कर हत्या के बाद किसी भारी वस्तु से सर कुचल कर हत्या कर दी गई है। पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है।
