छत्तीसगढ़
Trending

छग विधानसभा बजट सत्र : पंडरिया विधानसभा की सहकारी शक्कर कारखाना की माली हालत खराब, स्पीकर डॉ. सिंह ने दिए जांच निर्देश

भाजपा विधायक भावना बोहरा ने सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए उठाया मामला

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सहकारिता मंत्री को सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाने से किसानों काे समयबद्ध पेमेंट कराने का निर्देश देते हुए सारे बिंदुओं की जांच कराने की बात कही। गुरुवार को बजट सत्र के आठवें दिन भाजपा विधायक भावना बोहरा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में सदन को जानकारी दी थी।
भाजपा विधायक भावना बोहरा ने सदन में कहा कि पंडरिया विधानसभा स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाने की माली हालत ख़राब है। किसानों को 2023-24 का गन्ने का भुगतान नहीं मिला है, न समर्थन मूल्य का भुगतान हो रहा और न ही बोनस का। उन्होंने मांग की कि शक्कर कारखाना को सहकारिता विभाग से कम दर पर अतिरिक्त ऋण दिया जाए, ताकि उसका आर्थिक संकट दूर हो सके।

भाजपा विधायक भावना ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि क्षेत्र में शक्कर कारखाने की स्थापना से रोजगार के अवसर बढ़े हैं। 8 हजार किसान गन्ना बेचते हैं। हर किसान के परिवार मे 5-6 लोग हैं। किसानों को अब तक 2023-24 का गन्ना का पेमेंट नहीं मिला है। न समर्थन मूल्य का भुगतान हो रहा और न ही बोनस का।विधायक ने बताया कि शुगर फैक्टरी पर 81 करोड़ का लोन था, जिसके एवज में ब्याज समेत 121 करोड़ पटाया जा चुका है। उन्होंने मांग की कि ब्याज की दर को घटाया जाए, साथ ही गन्ना पेराई की दर 350 रुपये दी जा रही है, जबकि प्राइवेट कंपनी 450 रुपये दिया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि शक्कर कारखाना को सहकारिता विभाग से कम दर पर अतिरिक्त ऋण दिया जाए, ताकि उसका आर्थिक संकट दूर हो सके।

इस पर सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने अपने जवाब में बताया कि सरकार इस पर गंभीर है। आर्थिक संकट दूर करने विशेषज्ञों का सलाह लेकर कार्रवाई की जाएगी।विधायक ने कहा कि कुप्रबंधन का भार किसानों पर पड़ रहा है। भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा, नेता वहां जाकर अपने लोगों को काम देने का दबाव डालते हैं।एक हाईपावर कमेटी भेजकर उसकी समीक्षा कर शक्कर कारखाने के बेहतरी के लिए काम करें।

मंत्री ने कहा कि जल्द ही किसानों की भुगतान की व्यवस्था करेंगे, साथ ही कमेटी बनाकर व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे। विधायक अजय चंद्राकर ने समय अवधि निर्धारण करने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, हाई पावर कमेटी भेजकर तत्काल व्यवस्था कीजिए। मंत्री ने कहा, जल्द से जल्द कार्यवाही करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि अध्यक्ष महोदय आपके क्षेत्र में आपके सपनों को साकार करने बना है। एशिया के सबसे बेस्ट कारखाने में से एक है। सहकारिता एक बेहतर दुनिया की निर्माण कर सकती है। इस कारखाने को कुप्रबंधन से बचाते हुए इसे नहीं बेचने का आश्वासन दीजिए। मंत्री ने कहा कि 2006 में यह कारखाना बना था, कुछ कुप्रबंधन की वजह से यह स्थिति बनी है। इसे बेहतर करने का काम करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने समयबद्ध पेमेंट कराने का निर्देश देते हुए कहा कि साथ ही सारे बिंदुओं पर जांच के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, पण्डरिया कबीरधाम जिले के पण्डरिया वि.ख. के ग्राम विशेषरा में स्थापित है। यह शक्कर कारखाना छत्तीसगढ़ राज्य के चौथे क्रम का शक्कर कारखाना है, जो कि सत्र 2016-17 में निर्माण होकर 21 जनवरी 2017 से प्रारंभ हुआ है। कारखाना की पेराई क्षमता 2500 टीसीडीहै। साथ ही कारखाना में 14 मेगावाट को -जनरेशन का पाॅवर प्लांट स्थापित है। इस कारखाना के कार्यक्षेत्र अतंर्गत कबीरधाम जिले का पण्डरिया वि.ख., मुंगेली जिले के मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया वि.ख. तथा बिलासपुर जिले का तखतपुर विकासखण्ड आता है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नैनीताल में घूमने के बेस्ट ठिकाने, ये यादें रहेंगी सुहाने घी के साथ इन चीजों का मेल, सेहत के लिए बिगाड़े खेल इस Weekend आपके परिवार के साथ देखें ये शानदार मूवी सैमसंग गैलेक्सी S24+ पर धमाकेदार ₹43,000 की छूट