छत्तीसगढ़
Trending

छग विधानसभा बजट सत्र : मत्स्य पालन सब्सिडी और शासकीय जमीन में अवैध आवंटन का मामला सदन में गूंजा  

रायपुर।  छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के सातवें दिन की शुरुआत में मत्स्य पालन की सब्सिडी और शासकीय जमीनों के  आवंटन को लेकर सदन में जबरदस्त बहस हुई। विधायक संगीता सिन्हा ने अपने प्रश्न में पूछा कि बिना मत्स्य पालन विभाग में बिना भौतिक सत्यापन के 6 करोड़ की सब्सिडी का घोटाला किया है। लेकिन अभी तक क्यों नहीं कार्रवाई की गई है। इसका जवाब देते हुए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है।

संगीता सिन्हा ने कहा कि मत्स्य पालन सहायक संचालक ने अपनी पत्नी और सगे संबंधियों के नाम पर जमीन लीज में लेकर सब्सिडी की राशि में भ्रष्टाचार किया गया, शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिस पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि शिकायत एक जून 2024 हुई थी। जांच प्रतिवेदन के बाद एफआईआर कर राशि की रिकवरी होगी। इसी बीच अजय चंद्राकर ने कहा कि अधिकारी के रिटायर्ड होने का आप इंतजार कर रहे थे। विधायक संगीता ने मंत्री को बताया कि रिटायर्ड मत्स्य संचालक ने अपनी पत्नी विद्या बंजारे और परिवार के नाम पर फर्जी तरीके से लाभ ले रहे है। इस पर मंत्री ने कहा जांच कराएंगे। विपक्ष ने आरोप लगाया कि अधिकारी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

दूसरी ओर हंसराज शेषराज हरवंश ने वन मंत्री से पूछा कि महिला स्वयं सहायता समूह की आड़ में इंदिरा निकुंज रोपनी में गड़बड़ी की जा रही है। वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा,,,इंदिरा निकुंज रोपनी में रायपुर में श्री कुंवारा देव महिला स्व सहायता समूह संचालित नहीं है। इसकी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएं, करवाई कराएंगे।

इसी तरह विधायक धरम लाल कौशिक ने प्रश्न किया कि अमलीडीह में 56 करोड़ की शासकीय जमीन को 9 करोड़ में क्यों आवंटित कर दी गई। ऐसा कृत्य करने वाले अफसर पर कोई कार्रवाई की गई है।

मंत्री टंक राम वर्मा ने बताया कि जिस जमीन की चर्चा हो रही है इस शासकीय जमीन का आवंटन की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। जिस पर धरम लाल कौशिक ने कहा ऐसे जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए।

इसके बाद विधायक अंबिका मरकाम ने मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से पूछा कि कितने शराब दुकानों को कैशलैस किया गया है और बाकी को कब तक किया जाएगा। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में 674 शराब दुकानों में 420 शराब को कैशलेस किया गया है। विधायक कविता प्राण लहरे ने मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से पूछा कि बिलाईगढ़ में हायर स्कूल, हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूलों से लैपटॉप और कंप्यूटर वितरण हुआ था। जिसे वापस ले लिया गया।

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि चयनित विद्यालयों में सत्र 2019-20 में ऑनलाइन निविदा उपरांत स्मार्ट क्लास व आईसीटी लैब स्थापित की गई थी। स्मार्ट क्लास में लैपटॉप व आईटीसी लैब में कम्प्यूटर स्थापित किए गए थे। जिसमें कुछ स्कूलों को निरस्त कर वहां से कुछ ही कम्प्यूटर वापस लिए गए थे।

विधायक भावना बोहरा ने अखबार, टीवी और न्यूज पोर्टल को जारी विज्ञापन की राशि में हुई असंगत वितरण का प्रश्न किया। इसके जवाब में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सीएम के स्थान पर जवाब दिया कि इसकी पूरी जाकारी दी गई है। सब कार्य नियम पूर्वक किया गया है। तथ्यों की जांच कराएंगे।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नई बलेनो 2025 – स्टाइल भी, माइलेज भी, अब हर दिल बोले Wow समर लुक कम्प्लीट करेंगे ये स्टाइलिश आउटफिट्स मसूरी की सैर अधूरी है बिना इन जगहों के बजरंगबली जयंती मनाएं अपनी राशि के मंत्र से, जानें क्या है आपका शुभ मंत्र