
छत्तीसगढ़
Trending
CG News: सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय कैडर के दो संयुक्त सचिव सहित 7 उपसचिवों के विभाग में किया बदलाव
रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय कैडर के दो संयुक्त सचिव के अलावा 7 उपसचिवों के विभाग बदल दिए हैं। इस संबंध में विभाग ने मंगलवार की देर रात आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में 2 राज्य प्रशासनिक सेवा के हैं। वहीं मंत्रालय में पदस्थ अवर सचिव और अनुभाग अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी है। इनमें से अधिकांश हाल ही में पदोन्नत अवर सचिवों को प्रभार देने के साथ दोहरे प्रभार वाले पुराने अवर सचिव को एक-एक विभाग से मुक्त किया गया है।
