
CGPSC Scam Case : पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के साले देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी गिरफ्तार
रायपुर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग घोटाला मामले में जेल में बंद पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के साले देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी झगीता जोशी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी ने अलग-अलग विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों रुपयों की ठगी की है। रायपुर की सिविल लाईन थाना पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है।ये खबर भी पढ़ें : Onion For Weight Loss: वेट लॉस के लिए डाइट में इस तरह से करें प्याज को शामिल

ये खबर भी पढ़ें : Ranji Trophy में Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal की जोड़ी ने रचा इतिहास
पुलिस अधिकारीयों ने आज गुरुवार काे जानकारी दी है कि देवेंद्र जोशी सीजीपीएससी के बड़े अधिकारियों से परिचय बताकर लोगों को अपने झांसे में लेता था और ठगी करता था। इतना ही नहीं विशेष अनुशंसा के तहत नियुक्ति होना बताकर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देता था। उसने नौकरी लगाने का झांसा देकर आधा दर्जन बेरोजगारों को अपना शिकार बनाया है। पुलिस की मानें तो आरोपितों ने फूड इंस्पेक्टर, लेक्चरर समेत पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर रिश्तेदारों समेत अब तक नौ पीड़ितों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है।
ये खबर भी पढ़ें : प्रयागराज में अदाणी परिवार की सास-बहू ने महा प्रसाद रसोई में की सेवा
अंबिकापुर की निवासी अंजना गहिरवार ने रायपुर निवासी देवेंद्र जोशी से नौकरी के बारे में बात की थी। जोशी ने बताया कि उसकी बड़े अधिकारियों से जान पहचान है और वह सरकारी नौकरी दिलवाने में मदद कर सकता है। इसके बाद देवेंद्र जोशी ने उसे खाद्य विभाग में फूड इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन करने को कहा। नौकरी दिलाने के एवज में 25 लाख रुपये की डिमांड. अंजना ने 2022 में आवेदन किया और परीक्षा दी।ये खबर भी पढ़ें : भारत की आजादी के नायक सुभाष चंद्र बोस के ये 10 नारेदेवेंद्र जोशी ने काउंसलिंग के लिए पैसे की मांग की. अंजना ने छह लाख 35 हजार रुपये कैश और बाकी की रकम खाते में ट्रांसफर की। इसके बाद जोशी ने दस्तावेज सत्यापन भी करवा दिया, जब अंजना ने फाइनल चयन सूची मांगी तो उसका नाम उसमें नहीं था। जब वह विभाग में लेटर लेकर गई, तो उसे फर्जी लेटर बताते हुए भगा दिया गया। देवेंद्र जोशी ने अंजना के अलावा अन्य 8 लोगों गजेंद्र लहरे, कुणाल देव, और भुनेश्वर सोनवानी से भी फूड इंस्पेक्टर की नौकरी दिलवाने के नाम पर 25-25 लाख रुपये ठगे।ये खबर भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस