
सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने जोन अध्यक्षों से जनसुनवाई, वार्ड निरीक्षण और नालों की सफाई पर दिया जोर
रायपुर – आज रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर निगम के जोन अध्यक्ष गज्जू साहू, श्रीमती साधना प्रमोद साहू, मुरली शर्मा, अंबर अग्रवाल, बद्री प्रसाद गुप्ता, श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, प्रीतम सिँह ठाकुर, गोपेश साहू, सचिन बी. मेघानी को बुलाकर सभापति कक्ष में उनसे चर्चा कर जोन में पार्षदगणों और अधिकारियों की शीघ्र बैठक लेने, वार्ड पार्षदों की समस्याएं सुनने, जोन कार्यालय में बैठकर आमजनता की समस्याएं सुनने समय निर्धारित करने, अधिकारियों से समन्वय रखकर वार्डों का प्रतिदिन वार्ड पार्षद सहित निरीक्षण कर नागरिकों की समस्याएं सुनकर जनसमस्याओं का निदान करने का सुझाव दिया है.सभापति ने जोन अध्यक्षगणों को वार्डों में निरीक्षण कर सफाई और पेयजल सम्बंधित जनसमस्याओं को प्राथमिकता से करने फोकस करते हुए सभी बड़े नालों की सफाई पोकलेन मशीन अथवा जेसीबी मशीन लगाकर अथवा मेन्युअल सफाई लगाकर पहली बारिश के पूर्व सभी वार्डो में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से अभियान चलाकर करवाने का सुझाव दिया है. सभापति ने जोन अध्यक्षगणों को प्रतिदिन गर्मी में वार्डों का निरीक्षण कर पेयजल समस्याओं से अवगत होकर तत्काल पेयजल की वार्डों में सभी रहवासियों को उपलब्धता करवाने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने कहा है, उन्होंने नागरिकों को पेयजल संकट से ग्रस्त वार्डों में पेयजल टैंकरों से जलआपूर्ति करवाना सुनिश्चित करने का सुझाव जनहित में सभी को पेयजल गर्मी में प्रतिदिन उपलब्ध करवाने हेतु दिया है.
