बिलासपुर में नौकरी लगाने का झांसा देकर 6 लाख 20 की ठगी करने वाले फरार आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अखिलेश कुमार पिता राम भरोस (29) निवासी ग्राम कोसमंदा थाना चांपा का है। आरोपी ने रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने के बाद 5 माह से फरार चल रहा था। पीड़ित घुरू अमेरी निवासी हरिशंकर पिता रामनारायण टंडन (35) ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।
पीड़ित ने शिकायत में बताया था कि आरोपी से उसकी पहचान परिचित अखिलेश चौहान के माध्यम से व आशीष दास से हुई थी। उस दौरान बताया गया था कि आशीष दास रेलवे में टीसी है जो कोलकाता में ज्वाइनिंग होने के बाद दुर्ग में पोस्टिंग है। कहा कि कोलकाता ऑफिस में काफी जान पहचान है व रेलवे में नौकरी लगवा सकता है। आशीष दास ने नौकरी लगाने के लिए 7 लाख 50 हजार रुपए की डिमांड की थी। रेलवे में नौकरी लगने के लालच में हरिशंकर टंडन ने आशीष दास व अखिलेश चौहान को 11 दिसबर 2020 को आकर फार्म भरवाने के बाद विभिन्न किस्ते में 6 लाख 20 हजार दिया था। रुपए देने के बाद भी दोनों ने नौकरी नहीं लगवाई। ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी। गिरफ्तार आरोपी अखिलेश कुमार को सरकंडा पुलिस ने न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।