Join us?

खेल

चेन्नई टेस्ट : दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत की कुल बढ़त 308 रन की हुई

चेन्नई। भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारतीय टीम ने शुक्रवार को खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 64 गेंदों में 33 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 13 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : बेली फैट कम करने के लिए सबसे  अच्छे कार्डियो वर्कआउट्स – Pratidin Rajdhani

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी। भारतीय टीम को 227 रन की बढ़त मिली थी। अब दूसरी पारी में 81 रन मिलाकर भारत की कुल बढ़त 308 रन की हो चुकी है। इस तरह भारतीय टीम मैच में मजबूत स्थिति दिख रही है।

ये खबर भी पढ़ें : संजय लीला भंसाली की फिल्म’लव एंड वॉर’ का प्रदर्शन टला 

दूसरी पारी में भी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर नहीं चला। रोहित मात्र पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल भी 17 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी पारी में 28 रन पर भारतीय टीम ने दो विकेट गंवा दिए।

ये खबर भी पढ़ें : दाँतों को चमकाएं मोती जैसी तरह – Pratidin Rajdhani

अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी को संभाला और स्कोर को 50 रन के पार पहुंचाया। दिन का खेल खत्म होने से कुछ समय पहले कोहली के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा। कोहली 37 गेंद में 17 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। हालांकि बाद में रिव्यू में दिखा कि गेंद बल्ले से लगकर पैड पर लगी थी। कोहली ने रिव्यू नहीं लिया था। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने और कोई विकेट नहीं गंवाया। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 81 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 33 रन और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर नाबाद हैं।

ये खबर भी पढ़ें : एआई जेनरेटेड इमेज और डीपफेक से निपटने के लिए गूगल ने लॉन्च की नया टूल

149 रनों पर सिमटी बांग्लादेश की पहली पारी

इससे पहले बांग्लादेश की पहली पारी 149 पर ही सिमट गई। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 40 रनों के स्कोर पर शादमान इस्लाम 02 रन, जाकिर हसन 03 रन, कप्तान नजमुल हसन शांतो 20 रन, मुश्फिकुर रहीम 08 रन और मोमिनुल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद शाकिब अल हसन और लिटन दास ने छठे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 91 रनों तक पहुंचाया। रवींद्र जडेजा ने इसके बाद पहले लिटन दास और फिर शाकिब को पवेलियन भेज बांग्लादेश को गहरे संकट में डाल दिया। लिटन ने 22 और शाकिब ने 32 रन बनाए। इन दोनों के बाद बांग्लादेश की पारी जल्दी ही 149 रनों पर सिमट गई। मेहदी हसन मिराज 27 रन बनाकर नाबाद रहे। तस्कीन अहमद और नाहिद राना ने 11-11 रनों का योगदान दिया।

ये खबर भी पढ़ें : वर्क और पर्सनल लाइफ को मैनेज करने में मदद करेंगे ये टिप्स

भारतीय टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।

भारत ने पहली पारी में बनाए 376 रन

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। स्टार ऑलराउंडर रविंचद्रन अश्विन ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 133 गेंदों पर 113 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 11 चौके लगाए। वहीं रवींद जडेजा ने भी अच्छी पारी खेली और बेहतरीन 86 रन बनाए। जडेजा ने अपनी पारी में 2 छक्के और 10 चौके लगाए। इनके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने अर्धशतक लगाते हुए 56 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 39 रन, केएल राहुल 16 रन, रोहित शर्मा 6, विराट कोहली 6, जसप्रीत बुमराह 7, आकाश दीप ने 17 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने 5 विकेट, तस्कीन अहमद ने 3, मेहदी हसन मिराज और नाहिद राना ने 1-1 विकेट लिए।

ये खबर भी पढ़ें : RESTRO CG04  को मिला भारत का सर्वश्रेष्ठ रोमांटिक रेस्तरां का पुरस्कार 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button