छत्तीसगढ़
Trending
Big Breaking IPS Transfer List : आधी रात आईपीएस अधिकारियाें का हुआ तबादला
Big Breaking IPS Transfer List: IPS officers transferred at midnight
रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन ने आज बजट सत्र शुरु होने से पहले पहले रविवार की देर रात 25 जिलों के एसपी सहित 45 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैँ। 2005 बैच के आईपीएस अमरेश मिश्रा (lPS Amresh Mishra) रायपुर के नए आईजी होंगे। अमरेश मिश्रा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौट रहे है। राज्य सरकार ने देर रात आईजी और एसपी के ट्रांसफर लिस्ट जारी किए हैं। वही 2004 बैच के आईपीएस संजीव शुक्ला को बिलासपुर का नया आईजी बनाया गया है। बलौदाबाजार के एसपी 2007 बैच के दीपक कुमार झा अब राजनांदगांव के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक होंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!वहीं एसपी दुर्ग रहे रामगोपाल गर्ग को दुर्ग का प्रभारी आईजी बनाया गया है। इस तरह 2005 बैच के आईपीएस आरिफ हुसैन को रायपुर आईजी से छत्तीसगढ़ पुलिस बल सरगुजा का आईजी बनाया गया है, वही दुर्ग आईजी बीएन मीणा, अजय यादव को PHQ बुलाया गया है।







