छत्तीसगढ़ विधानसभा : सदन में गूंजा रायपुर के बूढ़ा तालाब सौंदर्यीकरण का मुद्दा, मंत्री ने की जांच कराने की घाेषणा
विधानसभा में जवाब देते हुए मंत्री अरुण साव ने बताया कि सभी कार्य स्मार्ट सिटी से हुआ है। इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि पर्यटन मंडल, नगर निगम और स्मार्ट की राशि खर्च हुई है, इस मामले की जांच कराई जाए।अजय चंद्राकर ने बूढ़ा तालाब सौंदर्यीकरण का मुद्दा उठाते हुए पूछा कि बूढ़ातालाब में किन-किन मदों का इस्तेमाल हुआ। एजेंसी कौन-कौन थी। उन्होंने पूर्ण-अपूर्ण कार्यों की जानकारी मांगी। मंत्री साव ने इसके जवाब में कहा कि यहां 35.07 करोड़ के 30 कार्य स्वीकृत हुए थे। 29 कार्य पूर्ण हो गए हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर एक को पहले बंद किया गया। अजय चंद्राकर ने इस पर आपत्ति जताई और फिर से सवाल दोहराया। इस पर मंत्री साव ने कहा कि सभी मद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का है। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट अजय चंद्राकर ने कहा कि इसमें अलग -अलग मद का इस्तेमाल हुआ है। आपने कई कामों को पूरा बताया है, लेकिन अभी भी अधूरे हैं। रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने कहा कि बूढ़ातालाब में तीन एजेंसियों ने काम किया। स्मार्ट सिटी कह रहा है कि काम पूरा हुआ है तो 6 करोड़ का फौव्वारा चालू क्यों नहीं हो पाया। एक तालाब के अंदर तीन एजेंसियों ने काम किया, लेकिन काम अपूर्ण है। तीनों एजेंसियों ने क्या-क्या काम करवाएं हैं। इसकी जांच कराएंगे क्या? मंत्री ने इस पर जांच कराने की घोषणा की।