रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन साेमवार की कार्यवाही दिवंगत राज्यसभा सदस्य गोपाल व्यास और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व सदस्य नंदराम सोरी को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई। दिवंगतों के सम्मान में सदन ने दो मिनट का मौन रखा और उसके बाद सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
इसके पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने सदन में दोनों दिवंगतों के निधन का उल्लेख किया। इसके साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने सदन में श्रद्धांजलि दी।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दिवंगत गोपाल व्यास को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जाना हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति है। उनका जीवन सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक रहेगा।नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने भी दिवंगतों को अपनी श्रद्धांजलि।उन्होंने बताया कि सोरी बस्तर में नक्सलवाद के खिलाफ चलाए गए सडवा जुडूम का हिस्सा थे ।मंत्री राम विचार नेताम,मंत्री ओ पी चौधरी ,केदार कश्यप, विधायक सुशांत शुक्ला, विधायक गजेंद्र यादव, कवासी लखमा एवं राजेश मूणत ने भी दिवंगतों को अपनी श्रद्धांजलि दी।