छत्तीसगढ़

रेल यात्रियाें के लिए जरुरी खबर, छग से गुजरने वाली 35 से ज्यादा ट्रेनें आज से कैंसिल, घर से निकलने से पहले देखें शेड्यूल

रायपुर।  छत्तीसगढ़  से गुजरने वाली 35 से ज्यादा ट्रेनों को आज यानी 16 अप्रैल से कैंसिल कर दिया गया है। ये सभी ट्रेनें अलग-अलग तारीख तक रद्द रहेंगी। यह फैसला भारतीय रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-झारसुगुड़ा में चौथी लाइन का काम होने के चलते लिया है। इससे छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, झारखंड और बिहार जाने वाले यात्रियों को अप्रैल और मई में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि इससे पहले भी इंटरलॉकिंग की वजह से ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है।

ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper

ये खबर भी पढ़ें : नेपाल में राजशाही की वापसी की फिराक में ज्ञानेन्द्र शाह, काठमांडू में 28 मार्च को शक्ति प्रदर्शन 

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू कैंसिल।
16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू कैंसिल।
16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू कैंसिल।
16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक रायगढ़ से चलने वाली 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू कैंसिल।

ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter Vs Honda Activa : कौन है बेहतर ? – Pratidin Rajdhani

16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस कैंसिल।

ये खबर भी पढ़ें : फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं बदलाव

16 अप्रैल और 23 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अप्रैल और 24 अप्रैल को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस कैंसिल।
8 अप्रैल, 22 अप्रैल और 25 अप्रैल को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस कैंसिल।
19 अप्रैल और 22 अप्रैल को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस कैंसिल।
19 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस कैंसिल।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS : नवा रायपुर में अब ई-बसें चलेंगी, रायपुर से कनेक्टिविटी होगी आसान

21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अप्रैल और 21 अप्रैल को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अप्रैल, 19 अप्रैल और 23 अप्रैल को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस कैंसिल.
18 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस कैंसिल।
20 अप्रैल को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
18 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस कैंसिल।

ये खबर भी पढ़ें : गर्मी से राहत, ठंडक का साथ – Symphony 27L Air Cooler – Pratidin Rajdhani

16 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अप्रैल और 17 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल।
18 अप्रैल और 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस कैंसिल।
19 अप्रैल को साईनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल।
18 अप्रैल और 19 अप्रैल को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस कैंसिल।
20 अप्रैल और 21 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस कैंसिल।

ये खबर भी पढ़ें : आपके Budget रखते हुए ख्याल  TATA TIAGO – स्टाइल, सेफ्टी  के साथ

24 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस कैंसिल।
24 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस कैंसिल।
24 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस कैंसिल।
24 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अप्रैल और 19 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस कैंसिल।
14 अप्रैल, 19 अप्रैल और 21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस कैंसिल।

ये खबर भी पढ़ें : निगम जोन 2 में होली मिलन समारोह, सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने दी शुभकामनाएं

17 अप्रैल को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल।

18 अप्रैल और 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस कैंसिल।
14 अप्रैल, 15 अप्रैल, 18 अप्रैल, 19 अप्रैल, 21 अप्रैल और 22 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अप्रैल, 17 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 23 अप्रैल और 24 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार- एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस कैंसिल।

ये खबर भी पढ़ें : AC चालू करने से पहले ज़रूरी बातें

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button