
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से की मुलाकात, व्यापारिक मुद्दों पर हुई चर्चा
जतिन नचरानी-
रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी के नेतृत्व में चैंबर के पदाधिकारियों ने आज प्रदेश के वित्त व राजस्व मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों की विभिन्न मांगों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बैठक में सर्वप्रथम मंडी टैक्स, हाउसिंग बोर्ड व नगर निगम की मार्केट को फ्रीहोल्ड करने, डूमरतराई में ट्रांसपोर्ट हब शिफ्ट करने व जमीन आवंटन जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। इसके अलावा, जीएसटी के सरलीकरण और व्यापारियों के लिए चिंता मुक्त व्यापारिक माहौल बनाने पर जोर दिया गया। चैंबर ने मुख्यमंत्री द्वारा बजट में स्वीकृत चैंबर भवन की जमीन आवंटन की प्रक्रिया को तेज करने की मांग भी रखी।
मंत्री ओपी चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आयुक्त को निर्देश दिए और नामांतरण में लैंड यूज को कृषि से ठीक करने की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया। होलसेल कॉरिडोर के प्रस्ताव पर उन्होंने नए सिरे से योजना बनाने की बात कही। हाल ही में व्हाट्सएप पर वायरल एक नोटिफिकेशन को लेकर भी स्पष्टीकरण दिया कि ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है और यह सिर्फ अफवाह है।
मुलाकात के दौरान रायगढ़ जिला उपाध्यक्ष सुशील रामदास अग्रवाल ने मंत्री को रायगढ़ शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया। इस पर हल्के-फुल्के अंदाज में चौधरी ने कहा, आपको मेरे पास आने की जरूरत नहीं, मैं आपके पास आऊंगा, क्योंकि मुझे वोट भी चाहिए। रायगढ़ उनका विधानसभा क्षेत्र होने के कारण यह बात हास्य का विषय बन गई।
इस अवसर पर चैंबर के कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, कार्यकारी अध्यक्ष राधाकृष्ण सुंदरानी, राजेश वासवानी, जसप्रीत सलूजा, अमर गिदवानी, प्रेम पाहुजा, राजेश पोपटानी, जवाहर थोरानी, अशोक निहलानी, प्रथम बाफना, कपिल दोषी, किशोर नरवानी, राजेंद्र पारेख, पवन मंघन, अमर बारलोटा, नीलेश सांखला सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

