छत्तीसगढ़
Trending

व्यापारियों को साइबर अपराधों से बचाने छत्तीसगढ़ चेंबर ने की कार्यशाला, किया जागरूक

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और रायपुर पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 4 जुलाई 2025 को चेंबर कार्यालय, बाम्बे मार्केट, रायपुर में व्यापारियों के लिए साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

चेंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य व्यापारियों को साइबर अपराधों से बचाने और डिजिटल लेनदेन को सुरक्षित बनाने के लिए जागरूक करना था। उन्होंने डिजिटल युग में साइबर खतरों की गंभीरता पर चिंता जताते हुए कहा कि व्यापारी समुदाय को इन खतरों से बचाने के लिए जागरूकता जरूरी है। मुख्य अतिथि रायपुर क्राइम ब्रांच के सतीश पुरिया ने व्यापारियों को साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने आॅनलाइन धोखाधड़ी से बचने और सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के उपाय सुझाए। कायर्शाला में तीन विशेषज्ञों ने साइबर सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी दी। साइबर एक्सपर्ट चिंतामणि साहू ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े साइबर खतरों और बचाव के तरीकों पर प्रकाश डाला, जबकि नितेश राजपूत ने आनलाइन धोखाधड़ी के प्रकार और उनसे बचने की सावधानियों पर जोर दिया। कायर्शाला में उपस्थित व्यापारियों ने साइबर सुरक्षा के प्रति गहन रुचि दिखाई।

कार्यक्रम का संचालन कायर्कारी महामंत्री कपिल दोशी ने किया, और चेंबर मंत्री प्रशांत गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। अतिथियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन और प्रभारी उपाध्यक्ष जितेंद्र शादीजा, कन्हैया महतो, योगेश होतवानी, मंत्री प्रशांत गुप्ता, राकेश वाधवानी, जितेंद्र जैन, राजीव जैन और मुकेश पटेल रहे।

इस अवसर पर चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, सतीश पुरिया, उप निरीक्षक, रायपुर क्राइम ब्रांच, गणेश मलानी साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, चिंतामणी साहू साइबर एक्सपर्ट ए आई, साइबर एक्सपर्ट फ्राड नितेश राजपूत, सलाहकार गुरजीत सिंग संधू, लखमशी पटेल, कायर्कारी अध्यक्ष राधा किशन सुंदरानी, कायर्कारी महामंत्री कपिल दोशी , विकास आहूजा, उपाध्यक्ष लोकेश जैन ,नीलेश मूंधड़ा, शंकर बजाज, राजकुमार तारवानी, महेंद्र बागरोडिया, लखविंदर सिंह, सोनिया साहू, जितेंद्र शादिजा ,सुदेश मध्यान, जितेंद्र जैन, सुनील कुकरेजा, महेंद्र तलरेजा,जयचंद नवानी, शांतिलाल बजाज, अजय जयसिंग , राजेश गुरनानी, जतिन नचरानी ,राजकिशोर नत्थानी, मंत्री राकेश (जनक) वाधवानी, राजीव जैन, प्रशांत गुप्ता,आकाश धावना , भरत पमनानी,सतीश बागड़ी,लोकेश साहू,राजेंद्र पारख, महेश जेठानी, पंकज जैन, डॉ.मनीष गुप्ता, निखिल जावेरी, रितेश वाधवा, पंकज छीजवानी, जितेंद्र जैन, आलोक शर्मा, धनेश मटलानी, अमर बरलोटा, विनोद पहावा, सदस्य रवि सचदेव, गोविंद वाधवानी दल्ली राजहरा, दौलत परयानी, अरुण छाबड़ा, अमर परचानी सहित बड़़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
हरियाली तीज पर ट्राय करें ब्लाउज के ये शानदार डिजाइन Amazon पर ₹10,000 से कम में मिल रहे हैं ये शानदार Smart TV Amazon Prime Day 2025 में बेस्ट स्मार्टफोन ऑफर्स – मिस न करें ये धमाकेदार डील्स 90s की इन बॉलीवुड हीरोइनों के सूट आज भी दे सकते हैं आपको रेट्रो और क्लासी लुक