छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025: रायपुर जिले के निकायों में बनाए गए 1290 मतदान केंद्र, इवीएम से हाेगा मतदान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखाें का ऐलान हाे चुका है। साेमवार 20 जनवरी से आचार संहित लागू हाे चुकी है।  जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह ने आज मंगलवार काे प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने चुनावी तैयारियो को लेकर बताया कि ‘जागो’ कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान का प्रयास रहेगा।  उन्होंने बताया कि रायपुर से लगे बिरगांव को छोड़कर पूरे रायपुर जिले में 20 जनवरी से आचार संहिता लागू है।   प्रदेश में 11 फरवरी को नगरीय चुनाव होंगे और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरण में 17,20 और 23 फरवरी को होंगे। इस बार नगरीय निकाय चुनाव इवीएम से ही हाेगी।
प्रेस कान्फ्रेंस काे संबाेधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह  ने बताया कि रायपुर जिले में नगरीय निकायों में कुल 1290 मतदान केंद्र होंगे। रायपुर नगर निगम के 70 वार्डो में 1095 मतदान केंद्र होंगे। जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 1378 मतदान केंद्र होंगे। इसके साथ ही नगरीय निकाय में 69 और त्रिस्तरीय पंचायत के लिए 4 सहायक मतदान केंद्र होंगे।
नगरीय निकाय को 107 और त्रिस्तरीय पंचायत को 97 सेक्टरों में बाटा गया है। वहीं मतदाता संख्या की बात करें तो रायपुर नगर निगम में कुल 10 लाख 36 हजार 79 मतदाता वोट डालेंगे। नगरीय निकाय चुनाव में 11 रिटर्निंग ऑफिसर होंगे. वहीं पंचायत में 5 रिटर्निंग और 74 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।
गौरव सिंह   ने आगे बताया कि मतदान के केंद्रों की सूची का प्रकाशन 27 जनवरी तक होगा। चुनाव चिन्ह का प्रकाशन 6 फरवरी तक होगा। कैंडिडेट डिक्लेअर होने के बाद मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता का परीक्षण किया जाएगा। चुनाव से संबंधित समस्याओं के लिए शिकायत सेल का भी गठन किया गया।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
घर में पौधे लगाने के लिए वास्तु टिप्स किडनी डिटॉक्सीफिकेशन करना है? जानिए ये कमाल के मॉर्निंग ड्रिंक्स। हीरो सुपर स्प्लेंडर बजट कीमत और शानदार माइलेज के साथ लॉन्च एक छात्र एक लैपटॉप योजना 2025: 5 आसान चरणों में पाएं