
छत्तीसगढ़
Trending
Chhattisgarh Nikay Chunav Results : द्वितीय चरण के बाद रायपुर नगर निगम में भाजपा की मीनल चाैबे 32331 वाेट से चल रही आगे, बीजेपी कार्यालय में जश्न की तैयारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना जारी है ।शुरुआती रुझान में सभी जगहों पर भाजपा आगे चल रही है। वहीं रायपुर नगर निगम चुनाव की बात करें ताे यहां बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे 66755 वाेट मिले है जिसमें वे 32331 से ज्यादा वोट से आगे चल रही हैं। कांग्रेस से दीप्ती दुबे 34444 हजार वाेटाें से पीछे चल रही है। इधर भाजपा जिला कार्यालय में जीत का जश्न मनाने की तैयारी पूरी हो गई है। यहां 10 हजार लड्डू तैयार किए गए हैं। वहीं 3 हजार गुलाबजामुन और एक हजार से अधिक बालूशाही बनाए गए हैं।

रायपुर के सेजबहार के इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में वोटों की गिनती हो रही है। 70 वार्डों के 1095 मतगणना केंद्रों में मतदान के लिए लगभग 15 राउंड में गिनती होगी। गिनती के लिए 10 मतगणना टेबल लगाए गए हैं।
रायपुर नगर निगम मतगणना की द्वितीय चरण के बाद अद्यतन स्थिति
कुल मत: 107325
मीनल चौबे (भाजपा): 66755
दीप्ति दुबे (कांग्रेस):34444
बढ़त: 32331(भाजपा)