छत्तीसगढ़
Trending
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन : कड़कती ठंड को देखते हुए, आवासीय बाल आश्रम में 100 बच्चों को स्वेटर और मोज़ा किया वितरण
रायपुर :आज छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन रायपुर जिला इकाई द्वारा संरक्षिका अनिता अग्रवाल जी एवं जिला अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल जी के नेतृत्व में कड़कती ठंड को देखते हुए रामसागर पारा स्थित आवासीय बाल आश्रम में 100 बच्चों को स्वेटर और मोज़ा वितरण किया गया । प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने बताया ठंड को देखते हुए बच्चों को गरम गरम समोसा खिलाया गया फल और चॉकलेट का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल ,सचिव सारिका खेतान, कोषाध्यक्ष संतोष धनोंदिया सहित निकिता गोयल, हेमलता बंसल,मधु मित्तल, पदमा अग्रवाल,ममता अग्रवाल, रेखा बंसल,राखी खेतान, मीना अग्रवाल उपस्थित रहे। इस नेक और पुनीत कार्य के लिए प्रांतीय अध्यक्ष गंगा अग्रवाल,सचिव निधि अग्रवाल ने पूरी टीम को बधाई दी।