छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव :  सुबह दस  बजे तक 15.29 प्रतिशत मतदान 

रायपुर । छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटर्स पहुंचने लगे हैं। प्रदेश के 10 ​निकायों में 10 बजे तक 15.29प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें रायपुर जिले में 10.31 प्रतिशत तक मतदान हुआ है।

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह 10 बजे तक राजनांदगांव में 14.99 प्रतिशत, डोंगरगढ़ में 16.33,डोंगरगांव में 17.79 ,छुरिया – 30.05,लाल बहादुर नगर- 31.93,बेमेतरा में कुल 15.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। रायगढ़ जिला में 11.53 प्रतिशत मतदान हुआ है।

रायगढ़ नगर निगम में 10.07,खरसिया में 12.12, पुसौर में 12.91प्रतिशत मतदान हुआ है। बालोद जिला में 13.2 5 प्रतिशत , अंबिकापुर में 9 .71 प्रतिशत तथा धमतरी जिले में 17. 30 प्रतिशत मतदान सुबह 10 बजे तक हुआ है । दुर्ग नगर निगम में सुबह 10 बजे तक 10.32 प्रतिशत तथा कांकेर में 17.31 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
राशि बताए रास्ता, करियर बने सुनहरा सपना! 28 डे नो शुगर चैलेंज, हेल्दी लाइफस्टाइल गर्मी के लिए स्टाइलिश वन पीस ड्रेस डिजाइन हर सफर में दमदार साथ – होंडा शाइन 110