
छत्तीसगढ़ विधानसभ बजट सत्र : पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर की रेकी पर सदन गरमाया, डाॅ. महंत बाेले-यह लाेकतंत्र की हत्या

उल्लेखनीय है कि, गुरुवार की देर रात दीपक बैज के घर पुलिसवालों को देखे जाने की बात कही गई है। इसी को लेकर आज नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने उक्त घटना को विधानसभा में विपक्ष की जासूसी करार देते हुए उठाया। उनहोंने कहा कि, लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। पीसीसी अध्यक्ष के यहां रात 12 बजे पुलिस पहुंची, रेकी की जा रही है। डा. महंत ने कहा- कौन आ रहा, जा रहा इस पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि, दंतेवाडा में कांग्रेस का जिला पंचायत अध्यक्ष बन सकता है, इसलिए कांग्रेस समर्थित सदस्यों को डराया-धमकाया जा रहा है।
डॉ. महंत ने कहा कि, कांग्रेस के कार्यालय में पहली बार ईडी का प्रवेश हुआ है। हमने आदर के साथ ईडी ने जो चाहा वो दिया, ईडी की कार्यवाही हम पर दबाव बनाने की कोशिश है। उनहोंने कहा कि, सरकार के इशारों पर केंद्र सरकार की एजेंसियां काम कर रही हैं। इसके बाद डा. महंत ने कहा कि, आज हम दिन भर सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर रहे हैं। आगे की रणनीति पर आज ही बैठक में चर्चा होगी।