
देहरादून। उत्तराखंड में बृहस्पतिवार से लगातार बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है, जिससे प्रदेशभर में ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार को भी राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज के लिए भी बारिश की चेतावनी जारी की है।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
राजधानी देहरादून में सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और लगातार बारिश हो रही है। हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिलों में भी बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें : अगर आप लेना चाहते हैं स्मार्ट वॉच कम बजट में Boat प्रीमियम लुक
इसके साथ ही विभाग ने पर्वतीय जिलों में बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है।
उत्तराखंड के चार धाम – यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ में भारी बर्फबारी हुई है। उत्तरकाशी के सुक्की टॉप, राड़ी टॉप, हर्षिल, मुखवा, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां चारों ओर बर्फ की चादर बिछी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि इस सर्दी में पहली बार पश्चिमी विक्षोभ इतनी तेजी से सक्रिय हुआ है, जिससे पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है।
ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह
लगातार बारिश के कारण प्रदेशभर में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। बुधवार को देहरादून का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस था, जो बृहस्पतिवार शाम तक घटकर 16.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित