
छत्तीसगढ़ की डेंटल सर्जन डॉ आश्री वर्मा को नई दिल्ली में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में मिले दो पुरस्कार
रायपुर- दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय चिकित्सा सेवा श्री सम्मान 2025 में छत्तीसगढ़ की डेंटल सर्जन डॉ आश्री वर्मा को दो पुरस्कारों humanitarian excellence award 2025, president human rights and social justice से सम्मानित किया गया । इस समारोह में भारत के विभिन्न राज्यों से चयनित 26 डॉक्टर को चिकित्सा और दंत चिकित्सा क्षेत्र में सम्मानित किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दंत चिकित्सा सेवा क्षेत्र में केवल चार डॉक्टर इसमें शामिल थे, जिसमें डॉक्टर आश्री वर्मा सबसे कम उम्र के डॉक्टर रही है और इस पुरस्कार के लिए चयनित छत्तीसगढ़ से चयनित एकमात्र डॉक्टर हैं।
डॉ आश्री वर्मा को 2022 में भी दंत चिकित्सा के क्षेत्र में दो अवार्ड और पुरस्कृत दिए गए थे। 2022 के अवार्ड एशिया पेसिफिक डेंटल एक्सीलेंस फॉर इंडियन हेल्थ और प्रोफेशनल अवार्ड स्माइल नेशन के द्वारा budding dentist of the year और dental talent of the year पुरस्कृत किया गया था।
डॉ आश्री वर्मा प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रही हैं उनका और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भी उनको परितोष प्राप्त हुआ है उनकी शिक्षा केपीएस नेहरू नगर भिलाई से हुई है। बीडीएस छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान राजनांदगांव छत्तीसगढ़ से करने के उपरांत गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज रायपुर सेंटरशिप किया है।वर्तमान में वे एमडीएस ओरल एंड मैक्सीलर्लोफैसियल सर्जरी चंद्र डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बाराबंकी सफेदाबाद उत्तर प्रदेश से कर रही है डॉक्टर आश्री वर्मा आस्था वर्मा और श्रीकांत वर्मा अतिरिक्त कलेक्टर की पुत्री हैं और डॉक्टर प्रोफेसर स्वर्गीय श्री ए पी श्रीवास्तव समाजशास्त्र की नातिन है।

