रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जल्द ही बस्तर दौरे पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली से लौटने के बाद इस बात की पुष्टि की। सीएम साय ओ पत्रकाराें से चर्चा करते हुए बताया कि गृहमंत्री बस्तर में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में उनकी मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से हुई। इस दौरान उन्होंने बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों की जानकारी दी और बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में आने का निमंत्रण दिया, जिसे गृहमंत्री ने स्वीकार कर लिया।
मुख्यमंत्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री से भी मुलाकात की और रायपुर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा देने की मांग की। इसके साथ ही, रायपुर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने पर सहमति बनी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ से झारखंड और बिहार के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की योजना पर चर्चा की जाएगी। वहीं बिटकॉइन घोटाले पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि किसके तार किससे जुड़े हुए हैं।