
छत्तीसगढ़
उपायुक्त डॉक्टर दिव्या चन्द्रवंशी ने फिल्टरप्लांट का किया निरीक्षण
रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर दिव्या चंद्रवंशी ने रावणभाठा फिल्टरप्लांट में व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया. इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता नर सिंह फरेंन्द्र, सहायक अभियंता संदीप शर्मा, उप अभियंता, रसायनज्ञ, सुपरवाइजर और अन्य सम्बंधित कर्मचारीगण उपस्थित थे.उपायुक्त को निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता द्वारा इंटेकवेल, फिल्टरप्लांट, जल टंकियों तथा पेयजल आपूर्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. इसके साथ ही उपायुक्त ने फिल्टरप्लांट स्थित प्रयोगशाला में जल सैंपल के परीक्षण कार्य का निरीक्षण किया.
