
छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना : सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में 179 सफाई मित्रों का परीक्षण
रायपुर :आज मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर जोन क्रमांक 04 कार्यालय में चलित चिकित्सा ईकाई क्रमांक 05 एवं जोन क्रमांक 08 में जरवाय दुर्गा मंदिर के पास चलित चिकित्सा ईकाई के माध्यम से सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 179 सफाई मित्रों का निःशुल्क परीक्षण कर उपचार किया गया। जिसमें से 125 सफाई मित्रों को दवा वितरण के साथ 73 सफाई मित्रों का लैब टेस्ट कराया गया । आगे भी इस प्रकार सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन कर सफाई मित्रों को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का भरपूर लाभ दिलवाने शिविर लगाए जायेंगे।
