छत्तीसगढ़
निगम जोन 9 ने फुण्डहर शासकीय स्कूल के समीप 3 अवैध ठेलों को हटाया
रायपुर : आज नगर निगम रायपुर को प्राप्त जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं अपर आयुक्त यू. एस. अग्रवाल, नगर निवेशक आभाष मिश्रा, जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय द्वारा निर्देशानुसार जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने जोन 9 के क्षेत्र के तहत फुण्डहर शासकीय स्कूल के समीप प्रत्यक्ष निरीक्षण उप अभियंता नगर निवेश अतुल बंसल एवं अबरार खान द्वारा किया गया. प्राप्त जनशिकायत स्थल पर सही मिली, स्थल पर जेसीबी मशीन एवं श्रमिकों की सहायता से शासकीय स्कूल के समीप के सम्बंधित 3 अवैध ठेलों को हटाकर प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया.