
मुख्यमंत्री साय ने इंडस्ट्रियल पॉलिसी और एकल खिड़की का शुभारंभ किया, छत्तीसगढ़ चेंबर ने जताया आभार
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज होटल मायरा में आयोजित इंडस्ट्रियल पॉलिसी और एकल खिड़की (ONE CLICK सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 ) का शुभारंभ किया। इस अवसर दौरान मुख्यमंत्री साय का छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी ने आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थाैरानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी, राधाकृष्ण सुंदरानी , जसप्रीत सलूजा, सलाहकार अशोक मालानी, उपाध्यक्ष अश्विनी विग, प्रशांत गुप्ता, राजेश पपोपटानी, बलदेव सिंह , पंकज जैन, गुलाब साहू एवं जसप्रीत सलूजा उपस्थित थे।
सीएम श्री साय ने निवेशकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि, निवेश से विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में मदद मिलेगी। छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति बेहतर बनाई गई है। इतने कम समय में छह लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। नई पॉलिसी से भूमि आवंटन से लेकर अन्य काम तेजी से हो रहे है। छत्तीसगढ़ में सभी संसाधन मौजूद है। छत्तीसगढ़ पहले एनर्जी, स्टील उद्योग के लिए जाना जाता था।
लेकिन अब यहां सेमी कंडक्टर, टेक्सटाइल, फार्मा हब बनेगा।