
छत्तीसगढ़
5 बड़े पाटों को तोड़कर सफाई, 25 ठेलों को हटाकर मार्ग यातायात किया सुगम
5 बड़े पाटों को तोड़कर सफाई, 25 ठेलों को हटाकर मार्ग यातायात किया सुगम
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं नगर निगम जोन 1 जोन कमिश्नर हितेंद्र यादव के निर्देशानुसार नगर निगम जोन नम्बर 1 नगर निवेश विभाग और नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम ने जोन 1 के तहत खमतराई मुख्य मार्ग में जनहित में जनसुविधा हेतु नागरिकों को सुगम और सुव्यवस्थित यातायात देने यातायात पुलिस बल की उपस्थिति में अभियान चलाया. अभियान में खमतराई मुख्य मार्ग में बड़ी नाली पर कब्जा जमाकर बनाये गए लगभग 5 बड़े पाटों को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाने और सफाई की बाधाओं को दूर करने कार्यवाही की है. अभियान में लगभग 25 ठेलों को हटाकर मार्ग को कब्जामुक्त करते हुए मार्ग में यातायात जाम की समस्या दूर करके सुगम और सुव्यवस्थित यातायात नागरिकों को देने कार्यवाही की गयी है.
