
स्वच्छता अभियान: कबीर नगर बाजार की 15 दुकानों और हरमन ढाबा पर लगा जुर्माना, दुकानदारों को बांटे गए कपड़े के बैग
रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन 8 जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल के मार्गनिर्देशन एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन और स्वच्छता निरीक्षक रितेश झा की उपस्थिति में आज नगर निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों की सहायता से जोन के अंतर्गत कबीर मगर बाजार में 15 सब्जी / फल दुकानों में निरीक्षम में गन्दगी पाए जाने पर सम्बंधित दुकानदारों से कुल 2000 रूपये जुर्माना उन्हें भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देकर वसूला. वहीं माधव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 के तहत रायपुरा क्षेत्र में हरमन ढाबा में जनशिकायत मिलने पर स्वच्छता व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान गन्दगी पाए जाने और भारी मात्रा में पॉलीथिन कचरा नाली में मिलने पर सम्बंधित ढाबा संचालक पर तत्काल 2000 रूपये का जुर्माना उन्हें भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए वसूला. जोन 8 स्वास्थ्य विभाग के अभियान के अंतर्गत स्वसहायता समूहों की स्वच्छता दीदियों द्वारा कपड़े का बैग दुकानदारों को वितरित कर उसका पूर्ण सदुपयोग करने की स्पष्ट समझाईश दी गयी.
