स्वच्छता ही सेवा अभियान: आमजनों ने सफाई श्रमदान से करके दिया स्वच्छता सन्देश
रायपुर । स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत केन्द्र सरकार के आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय, छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के निर्देशानुसार सभी जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा वार्ड के जनप्रतिनिधि पार्षदगणों के नेतृत्व में एनजीओ, सामाजिक संगठनों, गणमान्यजनों, आमजनों के साथ मिलकर निरन्तर प्रतिदिन स्वच्छता जागरूकता अभियान वार्डों में चलाकर विविध सकारात्मक स्वच्छ जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं. इसके तहत आज नगर निगम जोन 1 द्वारा वीर शिवाजी वार्ड के वीर शिवाजी गार्डन खमतराई में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सफाई श्रमदान किया गया. स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी. सभी उपस्थितजनों द्वारा सामूहिक स्वच्छता शपथ ली गयी. जोन 6 स्वास्थ्य विभाग एवं निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सफाई मित्रों की सहायता से नरेय्या तालाब की सफाई करके जन – जन को स्वच्छता का सकारात्मक सन्देश दिया. जोन 7 स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद वार्ड नम्बर 39 के तहत करबला तालाब की सफाई श्रमदान से सफाई करवाकर स्वच्छता कायम की गयी. पाथ वे की सफाई कचरा उठवाकर की गयी. जोन 4 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर की सफाई स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत की गयी सफाई मित्रों की सहायता से की गयी सफाई के अभियान में आमजन सक्रिय सहभागी बने एवं सफाई हेतु श्रमदान किया. जोन 8 स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत डॉक्टर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम वार्ड नम्बर 19 के तहत झगरहीन तालाब की सफाई श्रमदान करके वार्ड पार्षद श्रीमती मंजू वारेन साहू के नेतृत्व में जोन 8 जोन कमिश्नर श्री ए. के. हालदार सहित जोन अधिकारियों, गणमान्यजनों, आमजनों की उपस्थिति में की गयी. स्वच्छता एवं पर्यावरण हेतु सामूहिक शपथ ली गयी. जोन 9 स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वराज जन कल्याण एनजीओ के साथ मिलकर स्वयंसेवकों एवं सफाई मित्रों की सहायता से सड्डू तालाब की स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत श्रमदान करके सफाई की गयी एवं नागरिकों को स्वच्छ सरोवर क्व सकारात्मक सदेश दिया गया. निगम जोन 5 स्वास्थ्य विभाग की टीम सफाई मित्रों की सहायता से एनजीओ ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के स्वयंसेवकों ने सफाई श्रमदान करके ईदगाहभाठा मैदान की कचरा उठाकर सफाई की एवं स्वच्छता कायम की. स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता हेतु सामूहिक शपथ ली। जन -जन को स्वच्छ पर्यावरण का सकारात्मक सन्देश दिया।