रायपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान प्रारम्भ
2 अक्टूबर स्वच्छ भारत दिवस तक स्वच्छता जागरूकता गतिविधियां की जाएंगी
रायपुर । भारत सरकार के आवासन एवं शहर विकास मंत्रालय, छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता गतिविधियां प्रारम्भ हो गयी हैँ।
ये खबर भी पढ़ें : ग्रीन टी में दालचीनी और घी मिलाकर पीने के फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
ये खबर भी पढ़ें : इंदौर में बनी दवाइयाँ 20 देशों तक होती हैं निर्यात
अभियान में रायपुर नगर निगम क्षेत्र में महात्मा गाँधी जयन्ती 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर विविध सकारात्मक गतिविधियां की जाएंगी। आज नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस 7 सितम्बर 2024 को जरवाय हीरापुर के सीएन्डडी प्लांट में निर्माण कार्यों से होने वाले वायु प्रदूषण पर नियंत्रण, शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार एवं निर्माण अपशिष्ट को प्रसंस्करण कर पुनः उपयोग हेतु लाये जाने तैयार किये जा रहे पेवर ब्लाक, कर्ब स्टोन इत्यादि के समक्ष जनजागरूकता आयोजन रखा गया।
आयोजन में मुख्य रूप से नगर पालिक निगम रायपुर के अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता । इमरान खान, छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मण्डल क्षेत्रीय संचालक कार्यालय के विषय विशेषज्ञ वैज्ञानिक नवीन चंद्र मालवीय, प्रतिनिधि अधिकारी प्रसन्न सोनकर, नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर ए. के. हालदार, स्वच्छ भारत मिशन शाखा के कार्यपालन अभियंता रघुमणि प्रधान, जोन कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, स्वच्छ भारत मिशन शाखा के सहायक अभियंता योगेश कडु, नगर निवेश सहायक अभियंता आशुतोष सिंह, नीतीश झा,, जोन सहायक अभियंता ईश्वर लाल टावरे, उप अभियंतागणों की उपस्थिति रही। नगर निगम के आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मण्डल क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी प्रसन्न सोनकर ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं अभियंताओं को मिशन लाइफ के अंतर्गत जीवन में पर्यावरण अनुकूल व्यवहार करने की सामूहिक शपथ दिलवाई। छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल क्षेत्रीय कार्यालय के विषय विशेषज्ञ वैज्ञानिक नवीन चंद्र मालवीय ने शहर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण की जानकारी दी।
ये खबर भी पढ़ें : इंफिनिक्स जीरो 40 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगी लॉन्च
उन्होंने कहा कि शहर में वायु प्रदूषण में निर्माण कार्यों में निकलने वाले सीएंडडी वेस्ट का 38 प्रतिशत का योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि वायु गुणवत्ता में सुधार के प्रभावी उपाय किया जाना रायपुर जैसे विकासशील शहर में अत्यंत आवश्यक है। ताकि देश – विदेश के बड़े शहरों महानगरों की भांति शुद्ध वायु के लिए रायपुर शहर क्षेत्र में नागरिकों को भविष्य में निवेश करने जैसी चिंतनीय स्थिति कदापि निर्मित ना होने पाए। यदि हम सब नागरिक मिलकर रायपुर शहर में वायु गुणवत्ता में सुधार के उपाय लगातार प्रभावी तरीके से संकल्प लेकर सहभागी बनकर करें, तो निश्चित तौर पर हम सब नागरिकों को यहां शीघ्र ही नीला गगन लगातार दिखने का स्वच्छ पर्यावरण सहज उपलब्ध हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : ब्राजील में एक्स पर प्रतिबंध, आदेश के उल्लंघन पर भरना होगा जुर्माना
उन्होंने शहर की वायु शुद्ध रखने भारत सरकार द्वारा जारी सीएन्ड डी वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 का पूर्ण व्यवहारिक परिपालन करवाए जाने एवं निर्माण कार्यों के दौरान नियमानुसार ग्रीन नेट अनिवार्य रूप से लगवाना सुनिश्चित करवाये जाने का सुझाव नगर निवेश अभियंताओं को दिया। नगर निगम अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय ने सभी शासकीय विभागों के साथ समस्त निजी बिल्डर्स, कॉलोनाइजर्स कोसभी निर्माण स्थलों से प्रतिदिन बहुत भारी मात्रा में निकलने वाले सीएन्डडी वेस्ट को नगर पालिक निगम रायपुर के हीरापुर जरवाय में संचालित सीएन्डडी वेस्ट प्लांट में भिजवाने प्रोत्साहित करने का सुझाव नगर निवेश अभियंताओं को दिया। अधीक्षण अभियंता इमरान खान ने नगर निवेश अभियंताओं को सड़क पर पड़े रहने वाले बिल्डिंग मटेरियल्स को जप्त करके सम्बंधित भवन स्वामियों पर जुर्माना करने एवं जप्त भवन निर्माण सामग्रियों को नगर निगम के जरवाय हीरापुर सीएन्डडी वेस्ट प्लांट में भिजवाने प्रतिदिन लगातार कार्यवाही करने एवं सभी बड़े निर्माणाधीन भवनों में अनिवार्य रूप से ग्रीन नेट लगवाने की व्यवस्था अधिनियम के तहत सुनिश्चित करवाने का सुझाव दिया. उन्होंने बताया कि 15 वें वित्त आयोग मद में शहर में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए 30 प्रतिशत राशि लगाई जानी है। इसे व्यवहारिक रूप से पूर्ण सार्थक बनाने शहर में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु लगातार प्रभावी उपाय किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
ये खबर भी पढ़ें : इंफिनिक्स जीरो 40 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगी लॉन्च
कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन शाखा के सहायक अभियंता योगेश कडु ने भारत सरकार द्वारा जारी सी एन्ड डी वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 एवं इससे सम्बंधित छत्तीसगढ़ शासन की उपविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर सी एंड डी वेस्ट से होने वाले वायु प्रदूषण एवं मानव जीवन पर उसके कुप्रभावों को लेकर जागरूकता लाने के साथ सीएन्डडी वेस्ट से तैयार प्रसंस्करण एवं उसके पुनःउपयोग बढ़ावा देने का कार्य नागरिकों के मध्य किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : APAC मैं सबसे तेजी से बढ़ते प्रो अब बाजार के रूप में उभर रहा भारत