शहर में भीषण गर्मी में शीतल जल सेवा केंद्र शुरू
शहर में भीषण गर्मी में शीतल जल सेवा केंद्र शुरू
रायपुर शहर में भीषण गर्मी को देखते हुए संत आशाराम बापूजी की पावन प्रेरणा से साधक परिवार द्वारा कई स्थानों में शीतल जल सेवा केंद्र शुरू किये गये हैं. अभी रायपुर शहर के 7 स्थानों पर शीतल जल सेवा केंद्र आम जनता, पथिकों, रेल्वे के यात्रियों व बस स्टैंड के यात्रियों की सेवा में तत्परतापूर्वक लगी हुई हैं.
ये खबर भी पढ़ें : तपती गर्मी के मौसम में इस तरह रखें अपने पौधों की देखभाल
आँवला शरबत गर्मी को नष्ट कर शरीर मे शीतलता फैलता है.
इसी कड़ी में रेल्वे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर 1 व 2 में 5 जून से 10 जून तक दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आँवला शरबत का निशुल्क वितरण किया जा रहा है. ऐसे देवी कार्य की राहगीरों व यात्रियों के साथ साथ अधिकारियो ने भूरी भूरी प्रशंसा की! संतो का जीवन मानव मात्र के कल्याण के लिए होता है,संसार का किसी ने इतना कल्याण नहीं किया जितना संतजनों ने किया है, वर्तमान समय मे अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया. उनके द्वारा शुरू किये गये देवी कार्य आज भी जनहित हो रहे हैं..
ये खबर भी पढ़ें : ग्रीष्मावकाश में पथिकों को गुड़ पानी पिलाने का मजा
मीडिया प्रभारी शोभाराज माल ने जानकारी दी की साधक परिवार द्वारा बनाए गए गुरु प्रसाद रथ के माध्यम से रायपुर शहर की गरीब बस्तियों मे भंडारे का आयोजन समय समय पर होता रहता है, इस परिप्रेक्ष्य में 11 जून मंगलवार को दोपहर 2 बजे श्री हनुमान मंदिर के सामने पंडरी कपड़ा मार्केट मे गेट नम्बर 2 के सामने पुलाव, कड़ी,हळूवा व आवला शरबत का वितरण किया गया!
ये खबर भी पढ़ें :Excessive consumption of these things is dangerous, ICMR advises
इस आयोजन में मुख्य रूप से सरोरा वार्ड 39 पार्षद दशरथ साहू, साधक परिवार के लेखराम साहु, हरेश गोविंदानी, सीताराम सोनी, दीपक विधानी, सुमीत अरोरा, राज गोविंदानी, मनोज बजाज, द्वारिका सिन्हा,साधिका बहनें व बाल संस्कार केंद्र के सेवाधारी बड़ी सख्या में उपस्थित थे !!
ये खबर भी पढ़ें : बिना यूपीआई पिन एंटर किए कर सकते हैं डिजिटल पेमेंट