
रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने आज मंगलवार काेनगर निगम जोन 2 क्षेत्र के भाटापारा पारस नगर, देवेन्द्र नगर एवं अन्य क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया की उपस्थिति में किया। आयुक्त ने सड़कों की झाडू से सफाई एवं नालों व नालियों की सफाई के कार्य का अवलोकन विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ये खबर भी पढ़ें : बच्चों के लिए मानसून में पोषण से भरपूर व्यंजन – Pratidinrajdhani.in

आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने सभी जोन कमिष्नरों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देषित किया कि सभी नालों, नालियों की तले तक मुहाने खोलकर अच्छी तरह सफाई करवाना जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु सुनिष्चित करवाये। साथ ही जोनो के माध्यम से सभी वार्डो में प्रतिदिन नियमित एंटी लार्वा ट्रीटमेंट और फाॅगिंग अभियान व्यापक तौर पर चलाये।
ये खबर भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी का इतिहास और यह त्योहार कैसे लोकप्रिय हुआ – Pratidinrajdhani.in
मच्छरों पर कारगर नियंत्रण हेतु प्रभावी उपाय सुनिष्चित करें एवं नागरिको को मच्छरजनित रोगो के प्रति जागरूक बनाने अभियान नियमित रूप से वार्डो में चलाये। सफाई संबंधी जनषिकायतों का त्वरित निदान जोन कमिष्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण जोन स्तर पर करवाये।
ये खबर भी पढ़ें : काम के दौरान तनाव कम करने के लिए योगासन – Pratidinrajdhani.in

