आयुक्त अबिनाश मिश्रा नालंदा परिसर पहुंचे
लाइब्रेरी भवन के विस्तारीकरण एवं विद्यार्थियों की सुविधा हेतु पार्किंग के संबंध में निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश
रायपुर । आज रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेशनुसार नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने विद्यार्थी छात्र-छात्राओं के बीच लोकप्रिय नालंदा लाइब्रेरी परिसर में पहुंचकर लाईबे्ररी भवन के विस्तारीकरण की प्रस्तावित योजना के संबंध में जानकारी लेकर स्थल निरीक्षण जिला रोजगार अधिकारी केदार पटेल, जोन 7 जोन कमिश्नर प्रिती सिंह, लाईबे्ररियन मंजूला जैन की उपस्थिति में किया एवं निरीक्षण के दौरान आवश्यक निर्देश दिये।
आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने विद्यार्थियों के बीच लगातार लोकप्रिय हो रही नालंदा लाईब्रेरी परिसर में बडी संख्या में अध्ययन हेतु पहुंच रहे विद्यार्थी छात्र-छात्राओं की सुविधा की दृष्टि से सुव्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था शीघ्र देने स्थल निरीक्षण किया एवं इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देश दिये। राज्य शासन एवं जिला प्रशासन की विद्यार्थी कल्याण मंषा के अनुरूप नालंदा लाइब्रेरी परिसर के भवन का विस्तारीकरण की योजना समाज हित में प्रस्तावित की गई है। इसके साथ ही वहां पहुंच रहे विद्यार्थियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए आने वाले विद्यार्थियों के वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग के प्रबंधन को शीघ्र देने की तैयारी की जा रही है इस संबंध में आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर शीघ्र कार्यवाही करने के आवश्यक निर्देश दिये है।