छत्तीसगढ़
Trending

आयुक्त मिश्रा ने मुख्य मार्गो, बाजारों की सफाई को प्राथमिकता देने निर्देश दिये   

प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बीएसयूपी योजना में किये जा रहे कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण करवाने निर्देश

रायपुर । आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डाॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्दशानुसार नगर निगम आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में साप्ताहिक टी एल बैठक लेकर कार्यो की समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देश निगम अधिकारियों को दिये ।

आयुक्त ने जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को राजधानी शहर रायपुर के सभी प्रमुख मार्गो एवं बाजारों में सफाई व्यवस्था को सुधारने का कार्य प्राथमिकता से करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। आयुक्त ने निर्देशित किया है कि सफाई कार्य की जोन कमिश्नरगण जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ जोन क्षेत्र में मार्गो व बाजारों में प्रतिदिन सतत माॅनिटरिंग करें एवं सफाई की अच्छी व्यवस्था कायम करना सुनिश्चित करवाये । यदि सफाई में लापरवाही मिलती है तो संबंधित सफाई ठेकेदार को नोटिस देकर जुर्माना किया जाये एवं उसके बाद में सफाई व्यवस्था नहीं सुधरने पर नियमानुसार अनुबंध निरस्त कर काली सूची में डालने की कडी कार्यवाही व्यवस्था सुधार हेतु प्रस्तावित की जाये।

राजधानी के अनुरूप सफाई व्यवस्था सुधारने में कोई कोताही कदापि सहन नहीं की जायेगी। इसमें जवाबदेही तय कर कार्यवाही की जायेगी। खाली भूखण्डों में और नाले नालियों में कचरा डालने पर संबंधितों को चेतावनी देकर जुर्माना की कार्यवाही की जाये। मुख्य मार्गो में और बाजारों में कही भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए यह सुनिष्चित किया जाये। आयुक्त ने निर्देशित किया कि केन्द्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री आवास योजना और बीएसयूपी योजना में आवासीय परिसरों में कराये जा रहे संधारण, सुधार, मरम्मत , विकास के आवष्यक कार्यो को सतत माॅनिटरिंग कर गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करवाना संबंधित अधिकारीगण प्राथमिकता बनाकर सुनिश्चित करें। बैठक में अपर आयुक्त  राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय,  कृष्णा खटीक, उपायुक्त डाॅ. अंजलि शर्मा,  राजेश्वरी पटेल, अधीक्षण अभियंता  राजेश राठौर,  संजय बागड़े, सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं की उपस्थिति रही ।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
महिला कोच में पुरुष यात्रियों के खिलाफ अभियान: रायपुर मंडल की सख्त कार्रवाई कम खर्च, ज़्यादा स्वाद – गैस बचाने के आसान नुस्खे सिर्फ ₹10,499 में Vivo का ये Phone आपके लिए होगा Perfect डेली लुक को बनाएं खास, गोल्ड बाली के साथ