छत्तीसगढ़
Trending

आयुक्त  विश्वदीप ने जोन 10 के वार्ड 49 क्षेत्र का एमआईसी सदस्य डॉक्टर अनामिका सिंह सहित किया निरीक्षण

 रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  विश्वदीप ने नगर निगम जोन 10 के अंतर्गत रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 49 के महावीर नगर, पुरैना सहित विभिन्न स्थानों का प्रत्यक्ष अवलोकन वार्ड पार्षद एवं निगम सामान्य प्रशासन एवं विधि- विद्यायी कार्य विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर अनामिका सिंह, जोन 10 जोन कमिश्नर  विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता  दिनेश सिन्हा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया. आयुक्त ने वार्ड की जन समस्याओं का त्वरित निदान करने अधिकारियों को निर्देशित किया।

आयुक्त ने वार्ड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नालियों पर कब्जा करके बनाये गए अवैध पाटों को तोड़कर सफाई की बाधाओं को हटाने के निर्देश दिए. आयुक्त ने वार्ड क्षेत्र में पुरैना तालाब के किनारे नाला निर्माण कर शेष स्थान पर बच्चो के गार्डन चिल्ड्रन पार्क में पौधे लगाने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने समय पर तालाब पार से कचरा नहीं उठवाने पर सम्बंधित सफाई ठेकेदार पर कार्यवाही करने बड़े नाले की दीवार अथवा अन्य स्थानों पर जंगली पौधे उग आये हैँ, जिससे नाले का ब हाव प्रभावित होता है, इसे अभियान चलाकर पूरी तरह से हटाने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने वार्ड क्षेत्र के बड़े नाले का प्रत्यक्ष निरीक्षण श्रीराम मन्दिर व्हीआईपी रोड नाला तक पैदल किया और अभियान चलाकर सम्पूर्ण नाला क्षेत्र की तले तक पूर्ण सघन सफाई बारिश के पूर्व नाले में गन्दे पानी की सुगम निकास व्यवस्था कायम करवाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
IPL में धमाका सबसे बड़े टीम स्कोर जिन्होंने बाउंड्री की बरसात गर्मियों में ऋषिकेश की इन शांत और पावन जगह सरकार दे रही है कमाई का पक्का ज़रिया रेनो क्विड: स्टाइल, परफॉर्मेंस और किफायत का परफेक्ट कॉम्बो