विकास कार्य योजनाओं को तत्काल गतिमान कर जनहित में शीघ्र पूर्ण करने के आयुक्त के निर्देश
नगर निगम हित में राजस्व वसूली तेजी से करने के निर्देश दिए
रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने साप्ताहिक समय सीमा बैठक अपर आयुक्त सर्वश्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, उपायुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक, मुख्य अभियंता श्री यू. के धरेन्द्र, सभी जोन कमिश्नरों, सभी विभागो के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में लेकर विभिन्न कार्यो की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने बैठक में सभी जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को विभिन्न स्थानों पर प्रगतिरत विकास कार्यों को तत्काल गतिमान करके शीघ्र सतत मॉनिटरिंग करवाते हुए पूर्ण करवाया जाना जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
आयुक्त ने अधोसंरचना मद, सांसद निधि, विधायक निधि, जिला खनिज निधि, 15वें वित्त आयोग मद के तहत विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनचौपाल, कलेक्टर कॉल सेंटर, निदान 1100, मन्त्रीगणों, सांसद, विधायकगणों से प्राप्त सभी पत्रों एवं जनशिकायतों का त्वरित निदान किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
आयुक्त ने सड़कों से आवारा मवेशियों की धरपकड़ का अभियान, नाले, नालियों की सफाई, जलजमाव की समस्या को दूर करने कार्य सभी जोनों में निरन्तरता से करने के निर्देश दिए हैं . आयुक्त ने नगर निगम हित में प्रतिदिन राजस्व वसूली अभियान तेजी से चलाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ.
आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों को निगम हित में राजस्व वसूली कार्य तेज गति से करने के साथ ही आवासो में व्यवसायरत संस्थानों पर नियमानुसार आवासीय की जगह रिकार्ड अपडेट कर व्यवसायिक कर लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। आयुक्त ने अमृत मिशन के तहत हितग्राहियों से जल उपलब्धता उपरांत नियमानुसार जलकर की वसूली करने के निर्देश दिये है। आयुक्त ने जोन कमिश्नरों को उद्यानों को सुव्यवस्थित स्वरूप देने का कार्य शीघ्र करवाने के निर्देश दिये हैँ
ये खबर भी पढ़ें : ग्रीन टी में दालचीनी और घी मिलाकर पीने के फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
।