कांग्रेस नेत्री सुप्रिया ने महिला सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल, कहा-दुष्कर्म पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी
रायपुर । कांग्रेस नेत्री और सोशल मीडिया चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत ने आज साेमवार काे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता की। इस अवसर पर श्रीनेत ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर कड़ी आलोचना की। उन्होंने आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि पिछले 8 महीनों में छत्तीसगढ़ में 600 से अधिक बलात्कार के मामले दर्ज हुए हैं, जबकि महिलाओं के खिलाफ 3000 से अधिक अपराध हुए हैं। सुप्रिया श्रीनेत ने इन मामलों पर राज्य सरकार पर पर्दा डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है। दुष्कर्म पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।
रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज सहित कई नेता मौजूद थे।कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि छत्तीसगढ़ भी महिलाओं के लिए असुरक्षा से अछूता नहीं. रायपुर और भिलाई में दुष्कर्म के मामले सामने आए है।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि देश को आधी आबादी सुरक्षित नहीं है, पूरा देश आक्रोशित है। आधी आबादी के लिए देश का कोई कोना सुरक्षित नहीं है। कितने निर्भया चाहिए इस देश को, कब सत्ता का संरक्षण खत्म होगा। इससे अछूता छत्तीसगढ़ भी नहीं रहा है। राजधानी रायपुर के बस स्टैंड में दुष्कर्म, भिलाई में छोटी बच्ची के साथ, रायगढ़ में आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म हुआ, यह सभी समाज और पुरुषों पर धब्बा है। लेकिन सरकार लीपा पोती में जुट जाती है। सरकार में बैठे सत्ताधीश क्या महिला बेटियों के साथ खड़े हैं? हमेशा आरोपिताें को संरक्षण मिलता है। पीड़ित महिलाओं को दर-दर भटकना पड़ता है, अब एक नया चलन शुरू हो गया है कि पीड़ितों को एफआईआर दर्ज करवाने के लिए आंदोलन करना पड़ेगा।