
छत्तीसगढ़
Trending
उद्यानों को संवारने निगम अधिकारी कर रहे निरीक्षण, प्राप्त सुझाव व शिकायत का हाे रहा निराकरण
रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डाॅ. गौरव कुमार सिंह एवं नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार उपायुक्त उद्यान डाॅ. अंजलि शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम उद्यान विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन उद्यानों को संवारने निरीक्षण कर माॅनिटरिंग सतत रूप से की जा रही है। उद्यानों की सफाई और रखरखाव व्यवस्था पर विशेष ध्यान जनहित में जनसुविधा हेतु दिया जा रहा है।


उपायुक्त उद्यान ने जानकारी दी है कि नगर निगम उद्यान विभाग द्वारा उद्यानों में आमजनों की सुविधा के लिए सुझाव पेटी लगवायी गयी है एवं सुझाव पेटी में आमजनों से प्राप्त सुझाव जनशिकायत का निराकरण त्वरित रूप से करवाया जा रहा है। उद्यान विभाग के प्रभारी अभियंताओं और जोन कमिश्नरों द्वारा उद्यानों की व्यवस्था आमजनों के उपयोग हेतु संवारकर सुन्दर बनाने निरंतर कार्य किया जा रहा है।


