
छत्तीसगढ़
Trending
संतोषी नगर में अवैध पोस्टर लगाने पर निगम की बड़ी कार्रवाई, अस्पताल व दुकानों पर लगा जुर्माना
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के निर्देशानुसार जोन 6 जोन कमिश्नर हितेन्द्र यादव के नेतृत्व में सहायक अभियंता नगर निवेष आशीष श्रीवास्तव, उप अभियंता राहुल थारानी की उपस्थिति में जोन 6 क्षेत्र में संतोषी नगर से तरुण बाजार मार्ग में लगे पोस्टर पर कुणाल मढ़रिया फिजिक्स केमिस्ट्री कोचिंग का पोस्टर लगाने पर नोटिस देकर 4000 रूपये, संतोषी नगर से तरुण बाजार रोड में लगे पोस्टर पर कटोरा तालाब रोड के मधुरम मोबाइल दुकान को नोटिस देकर 4000 रूपये, संतोषी नगर से तरुण बाजार मार्ग में विद्युत पोल पर पोस्टर लगाने पर भाठागांव अंडरब्रिज में पाम्पलेट लगाये जाने पर ओम साईराम हॉस्पिटल पर नोटिस देकर सम्पति विरूपण करने पर 5000 रूपये. का चालान करने की कार्यवाही की गई।