
रायपुर – आज भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की जयन्ती पर रायपुर नगर पालिक निगम के जोन 2 कार्यालय परिसर में नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने जोन 2 में कार्यपालन अभियंता

ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter Vs Honda Activa : कौन है बेहतर ? – Pratidin Rajdhani
पी. डी. धृतलहरे, सहायक अभियंता शत्रुघ्न धृतलहरे, उप अभियंता सर्वश्री सुधीर भट्ट, निर्मल कुमार तिग्गा, सत्यप्रकाश सिंह, अनिमेष चंद्राकर की उपस्थिति में रायपुर शहर के पंजीकृत जियो हाईड्रो लॉजिस्ट सर्वश्री विपिन दुबे, के. पाणीग्रही, डी. पी. वर्मा, रंजीत डे,राधारमन नायक, भूपेन्द्र पटेल सहित भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें जयन्ती पर सादर नमन किया.
ये खबर भी पढ़ें : फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं बदलाव
ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper