
Crime : जंगल में इश्क़ का खूनी अंजाम; पहले पी शराब… फिर प्रेमिका का गला घोंटा, पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरामी जंगल में सामने आई महिला की रहस्यमयी हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। यह कोई साधारण हत्या नहीं, बल्कि प्यार, शराब और गुस्से से उपजा एक खौफनाक अपराध निकला। महिला की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसी शख्स ने की थी, जिससे वह बेइंतहा मोहब्बत करती थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जंगल में मिली थी सड़ी-गली लाश
24 जनवरी की सुबह गुरामी जंगल में बदबू फैलने पर ग्रामीणों को शक हुआ। पास जाकर देखा तो पत्थरों के नीचे इंसान के पैर दिखाई दिए। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, डॉग स्क्वाड, साइबर सेल और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पत्थर हटाए गए तो एक महिला की सड़ी-गली लाश मिली, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया।
टैटू से हुई पहचान
जांच में पता चला कि 16 जनवरी को एक महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। शव के हाथ में बने टैटू और कपड़ों के आधार पर पहचान हुई मृतका कमला राजपूत थी। इसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल के जरिए जांच की दिशा बदली।
कॉल रिकॉर्ड ने खोला राज
कमला के मोबाइल की आखिरी कॉल डिटेल्स खंगाली गईं, जिसमें तरौद निवासी नेमीचंद साहू का नाम सामने आया। संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर नेमीचंद टूट गया और उसने जो कबूल किया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था।
शराब, शादी का दबाव और फिर हत्या
नेमीचंद ने बताया कि उसका और कमला का प्रेम संबंध था। 16 जनवरी को दोनों बाइक से गुरामी जंगल पहुंचे — वही जगह जहां वे अक्सर मिलते थे। जंगल में पहुंचते ही आरोपी ने शराब पी। नशे में उसने कमला से शादी कर अपने घर चलने का दबाव बनाया। कमला के इनकार करते ही विवाद बढ़ गया और गुस्से में आकर नेमीचंद ने उसका **गला घोंट दिया**।
जिंदा थी महिला, फिर भी कुचल दिया सिर
कमला बेहोश होकर गिर पड़ी, लेकिन उसकी सांसें चल रही थीं। यह देखकर भी आरोपी का दिल नहीं पसीजा। उसने महिला को घसीटकर जंगल के निचले हिस्से में ले गया, एक गड्ढे में डाला और भारी पत्थर से सिर कुचल दिया, ताकि पहचान मिटाई जा सके। इसके बाद लाश को पत्थरों से ढक दिया।
सबूत मिटाने की कोशिश
हत्या के बाद कमला के मोबाइल पर लगातार घरवालों के फोन आ रहे थे। आरोपी मोबाइल लेकर घर चला गया, रातभर सोया और सुबह ट्रेन से दुर्ग निकल गया। दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचकर उसने मोबाइल तोड़ दिया और रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल पत्थर, शराब की शीशी, टूटा मोबाइल, कमला की टूटी चूड़ियां बरामद कर ली हैं। आरोपी नेमीचंद साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

