अपराध

Crime news : होली खेलते समय युवक पर एयरगन से फायरिंग

Crime news : होली खेलते समय युवक पर एयरगन से फायरिंग

बिलासपुर। जिले से होली के जश्न के बीच हुई एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है. मस्तूरी में होली खेल रहे युवक को बटालियन के जवान ने एयरगन से गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप मच गया. गोली युवक के सीने में लगी है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला मस्तूरी के मल्हार चौकी क्षेत्र का है. यहां किसी बात को लेकर बटालियन के जवान और एक युवक पीयूष सिंह के बीच मामूली विवाद हो गया. इस दौरान जवान ने अपना आपा खो दिया और एयरगन से पीयूष सिंह पर फायरिंग कर दिया. गोली सीधे युवक एक सीने में लगी और वाह जमीन पर गिर गया. जिसके बाद युवक को आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली चलाने वाला आरोपी पुलकेश नापित है जो छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के दूसरी बटालियन सकरी में पदस्थ है. आरोपी जवान पुलकेश को मल्हार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गर्मियों में छिपकलियों और कीड़ो से छुटकारा पाने के आसान तरीके – घर रहेगा साफ और सुरक्षित! निसान मैग्नाइट पर बंपर ऑफर – ₹90,000 तक की जबरदस्त बचत “PNB की 506 दिन की FD स्कीम – 4 लाख जमा करें, शानदार रिटर्न पाएं Ram Navami 2025: अयोध्या में भव्य आयोजन की तैयारी