अपराध
Trending

CG BIG NEWS : रायपुर में पुलिस ने इनोवा कार से बरामद किए साढ़े 4 करोड़ नगदी, 2 गिरफ्तार

रायपुर । राजधानी रायपुर में बीती रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए इनोवा कार से करीब 4.5 करोड़ रुपए नगद बरामद किए हैं। यह रकम कार में विशेष रूप से बनाए गए डेक के अंदर छुपाई गई थी। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार

ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी छलांग, 19 स्वास्थ्य केंद्र हुए सर्टिफाइड

मिली जानकारी के अनुसार, व्हाइट इनोवा (23 BH 8886 J) रायपुर से नकद राशि लेकर महाराष्ट्र, मुंबई के लिए रवाना हुई थी। पुलिस को शक है कि यह रकम हवाला के जरिए भेजी जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आमानाका थाना क्षेत्र में बैरिकेड लगाकर गाड़ी को रोका और जांच में यह बड़ी रकम बरामद हुई। कार में मौजूद ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ की गई, लेकिन दोनों ने पैसों की जानकारी से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि नागपुर के पास उन्हें गाड़ी बदलने के निर्देश मिले थे।

ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!

वहीं इस मामले में आजाद चौक सब-डिवीजन के सीएसपी IPS अमन झा ने बताया कि नकद राशि को जब्त कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि यह रकम कहां से आई और किसे भेजी जा रही थी। पुलिस इस मामले में हवाला एंगल से भी जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर हाईकोर्ट ने अरपा नदी को लेकर जताई चिंता, सचिव से मांगा शपथ पत्र 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इस हफ्ते का एंटरटेनमेंट डोज़, नई OTT रिलीज़ जो मिस न करें 2025 में ट्रैफिक के नए नियम, अब चालान से नहीं बचेंगे तुम 31 मार्च से पहले निवेश करें, वरना चूक जाएंगे टैक्स छूट से बेजान बालों को कहें अलविदा! रूखे और फ्रिज़ी बालों के लिए बेस्ट शैंपू