अपराध
Crime news : शिकारी के घर वन विभाग ने मारी रेड, ये हुआ जब्त
Crime news : शिकारी के घर वन विभाग ने मारी रेड, ये हुआ जब्त
बलौदाबाजार। वन विभाग की टीम को संदिग्ध शिकार के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने 5 नग गोला बम, पैंगोलिन खाल, 10 नग साही आंत, जंगली सूअर के दांत और जबड़ा समेत एक शिकारी को गिरफ्तार किया है. वर्तमान में बलौदाबाजार जिले के भाटापारा अंतर्गत आने वाले बार अभयारण्य और वन विकास निगम के क्षेत्र में बाघ का विचरण विगत 4 मार्च से देखा गया है. इसके बाद से विभाग की ओर से सतत गश्त और निगरानी की जा रही है. बाघ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 अंतर्गत शेड्यूल वन का प्राणी है, जिसे उच्च स्तर का संरक्षण प्राप्त है.