अपराध
Crime news : नीतीश दीवान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
Crime news : नीतीश दीवान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
रायपुर। महादेव एप सट्टेबाजी मामले में ईडी की गिरफ्त में आए पैनल आपरेटर नीतीश दीवान की दूसरी बार ईडी रिमांड गुरुवार को पूरी होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने नीतीश दीवान को 14 दिन तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
आठ दिन की ईडी रिमांड में नीतीश से सौरभ और रवि समेत उसके बड़े भाई और पूरे महादेव एप से हुई इनकम के बारे में अहम जानकारी मिली है। महादेव एप को लेकर दिल्ली, कलकत्ता और मुंबई में हुई ईडी की छापामार कार्रवाई में नीतीश से पूछताछ में मिले इनपुट पर भी ईडी की टीमें काम कर रही हैं।