छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ के मिनी गोवा में लगा पर्यटकाें की भीड़, बोटिंग से लेकर वाटर स्पोर्ट्स का बेहतर इंतजाम 

धमतरी।  छत्तीसगढ़ राज्य एक खूबसूरत और पर्यटन की दृष्टि से भी काफी संपन्न राज्य है। यहां एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह है जहां पूरे साल पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।इस राज्य को सभी धान के कटोरा के नाम से भी जानते है क्योंकि यहां सबसे ज्यादा धान की खेती होती है।अगर आप भी किसी ऐसी जगह जाना चाहते है जहां प्राकृतिक दृश्यों के साथ ही साथ शांति और सुकून हो तो आज हम आपको छत्तीसगढ़ की एक ऐसी ही जगह के बारे में बताएंगे जिसे लोग छतीसगढ़ के मिनी गोवा के नाम से जानते है।ये खबर भी पढ़ें : मूंगदाल से बनाएं टेस्टी और हेल्दी डिशेज

धमतरी जिला का गंगरेल बांध और उसपर बने बीच देखकर आपको गोवा की फीलिंग आएगी। छत्तीसगढ़ के बेस्ट हॉलीडे डेस्टिनेशन में एक है। गंगरेल बांध यानि मिनी गोवा। भक्ति और आनंद दोनों का यहां मजा आप ले सकते हैं। बोटिंग से लेकर वाटर स्पोर्ट्स का यहां बेहतर इंतजाम है।  मचान हर्ट जहां आपको सुकून देगा वहीं नीले पानी की वादियां आपको रिफ्रेश कर देंगी।

ये खबर भी पढ़ें : CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए लास्ट डेट बढ़ी

करिए छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला में स्थित मिनी गोवा की सैर

मिनी गोवा के नाम से मशहूर हो चुके धमतरी के गंगरेल जलाशय पर इन दिनों पर्यटकों का मेला लगा हुआ है। साल के अंतिम सप्ताह से ही मिनी गोवा का स्पॉट एडवेंचर और मस्ती का फन जोन बन गया है।ये खबर भी पढ़ें : नई कार खरीदने के दौरान इन 6 चीजों का रखें ध्यान

सिर्फ धमतरी ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों और राज्यों से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की मौजूदगी से गंगरेल बांध गुलजार हो गया है। कोई वाटर एडवेंचर का मचा ले रहा है कोई वाटर स्पोर्ट्स का। बांध के किनारे की हरियाली और दूर दूर तक फैला नीला पानी मन को तरोताजा कर देगा।ये खबर भी पढ़ें : राहा कपूर ने पैपराजी को दिया फ्लाइंग किस, वीडियो वायरल

गंगरेल बांध के पास माता अंगारमोती का ऐतिहासिक मंदिर 
गंगरेल बांध के पास माता अंगारमोती का ऐतिहासिक मंदिर है। कहते हैं यहां आकर जो भी मन्नत मांगी जाती है वो पूरी होती है। गंगरेल पर पैडल बोटिंग से लेकर स्पीड बोटिंग तक की सुविधा है। फोर सीटर बोट से लेकर हाई स्पीड क्रूज तक आपकी मस्ती के लिए यहां उपलब्ध है। चांदनी रात में क्वीन बोट का अपना अगल आनंद है। यहां के बांध के किनारे का हिस्सा रेत से भरा है जो आपको गोवा के बीच का मजा देता है।
धमतरी के गंगरेल बांध आने वाले पर्यटकों को मिनी गोवा खूब भा रहा है। पर्यटक यहां फुल डे मस्ती करते हैं और शाम को मां के दरबार में माता टेकते हैं, नए साल के लिए मां से मन्नत मांगते हैं। बीते पांच सालों में जिस तेजी से मिनी गोवा में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है उससे ये बेस्ट हॉलीडे डेस्टिनेशन में गिना जाने लगा है। बात अगर पैसों की की जाए तो कम पैसों में मिनी गोवा की सैर आपको हमेशा याद रहेगी और गोवा को भी आप भूल जाएंगे। नए साल पर अगर आप भी ज्यादा खर्चा कर गोवा जाना चाहते हैं तो एक बार गंगरेल जरुर पधारिए।ये खबर भी पढ़ें : भारत के कुछ सबसे Top प्रतिष्ठित और क्लासिक कार। – Pratidin Rajdhani

जिला मुख्यालय से 8 किमी की दूरी पर स्थित गंगरेल बांध

जिला मुख्यालय से 8 किमी की दूरी पर गंगरेल बांध हैं, जो महानदी पर बना हुआ है। इसका निर्माण 1978 में हुआ है। लबालब पानी भरने पर 14 गेट के माध्यम से महानदी में पानी छोड़ा जाता है। बांध के पूर्व दिशा में बड़े-बड़े पहाड़ है, जो हरियाली से अच्छादित है।

ये खबर भी पढ़ें : माहिरा खान द्वारा हर आउटफिट के लिए हेयरस्टाइल – Pratidin Rajdhani

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
TVS Raider 125 – स्टाइल, फीचर्स और माइलेज से भरपूर बाइक इस तेज गर्मी के लिए Feel Free Dresses जो आपके लिए बाने “इस गर्मी, चलो स्पीति,हिमाचल प्रदेश — जहाँ सुकून मिले हर मोड़ पर Motorola Edge 60 Fusion शानदार फ़ोन, रोजमर्रा के लिए परफेक्ट