
छत्तीसगढ़ के मिनी गोवा में लगा पर्यटकाें की भीड़, बोटिंग से लेकर वाटर स्पोर्ट्स का बेहतर इंतजाम

धमतरी जिला का गंगरेल बांध और उसपर बने बीच देखकर आपको गोवा की फीलिंग आएगी। छत्तीसगढ़ के बेस्ट हॉलीडे डेस्टिनेशन में एक है। गंगरेल बांध यानि मिनी गोवा। भक्ति और आनंद दोनों का यहां मजा आप ले सकते हैं। बोटिंग से लेकर वाटर स्पोर्ट्स का यहां बेहतर इंतजाम है। मचान हर्ट जहां आपको सुकून देगा वहीं नीले पानी की वादियां आपको रिफ्रेश कर देंगी।
ये खबर भी पढ़ें : CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए लास्ट डेट बढ़ी
करिए छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला में स्थित मिनी गोवा की सैर
सिर्फ धमतरी ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों और राज्यों से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की मौजूदगी से गंगरेल बांध गुलजार हो गया है। कोई वाटर एडवेंचर का मचा ले रहा है कोई वाटर स्पोर्ट्स का। बांध के किनारे की हरियाली और दूर दूर तक फैला नीला पानी मन को तरोताजा कर देगा।ये खबर भी पढ़ें : राहा कपूर ने पैपराजी को दिया फ्लाइंग किस, वीडियो वायरल

ये खबर भी पढ़ें : दिल के लिए फायदेमंद हैं लाल रंग के फल
पर्यटकों का बेस्ट डेस्टिनेशन
जिला मुख्यालय से 8 किमी की दूरी पर गंगरेल बांध हैं, जो महानदी पर बना हुआ है। इसका निर्माण 1978 में हुआ है। लबालब पानी भरने पर 14 गेट के माध्यम से महानदी में पानी छोड़ा जाता है। बांध के पूर्व दिशा में बड़े-बड़े पहाड़ है, जो हरियाली से अच्छादित है।
ये खबर भी पढ़ें : माहिरा खान द्वारा हर आउटफिट के लिए हेयरस्टाइल – Pratidin Rajdhani