जॉब - एजुकेशन

सीटीईटी एडमिट कार्ड ctet.nic.in पर जल्द होगा जारी

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 14 दिसंबर, 2024 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट https //ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा। हालांकि, हॉल टिकट जारी होने से पहले सिटी इंटीमेशन स्लिप रिलीज की जाएगी। यह भी पोर्टल पर ही रिलीज की जाएगी, इसे डाउनलोड करके अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जांच कर पाएंगे।
CBSE CTET Exam Hall Ticket 2024: इस तारीख से शुरू हुई थी सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित होने वाली सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर को देश के 136 शहरों में किया जाएगा। जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, यह एग्जाम दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक पेपर 2 का संचालित कराया जाएगा। सीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 16 अक्टूबर तक चली। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में करेक्शन करने का मौका दिया गया था। अब एग्जाम के लिए करेक्शन विंडो बंद हो चुकी है।सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पेपर 1 और पेपर 2। उम्मीदवारों के पास किसी एक या दोनों पेपर के लिए उपस्थित होने का विकल्प होता है। परीक्षा से जुड़ी अन्य अहम जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में हैं अभ्यर्थी यहां से चेक कर सकते हैं।

CBSE CTET Exam Admit Card 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

  • सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं। अब होमपेज पर, CTET दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक ढूंढें और क्लिक करें।
  • अपने एडमिट कार्ड तक पहुंचने के लिए नए पेज पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। एडमिट कार्ड आपके सामने खुलकर आ जाएगा। अब इसमे दिए विवरण को क्रास चेक करें। साथ ही अपने रिकॉर्ड के लिए एक प्रति प्रिंटआउट लेकर रख लें।
  • बता दें कि सीटीईटी परीक्षा की तिथियों में दो बार बदलाव किया गया है। पहले यह एग्जााम 1 दिसंबर, 2024 को आयोजित होना था लेकिन इस डेट को बदलकर 15 दिसंबर, 2024 कर दिया गया था। इसके बाद एक बार फिर एग्जाम डेट में परिर्वतन करके इसे 14 दिसंबर कर दिया गया है। बोर्ड ने इस संबंध में जारी सूचना में यह कहा कि 15 दिसंबर को कुछ राज्यों में प्रतियोगी परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इसलिए सीटीईटी अब 14 दिसंबर को कराई जाएगी।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सभी योजनाओं से मिल रहा लाभ Food Item जो आपके रास्ते में जरूर होने चाहिए बॉलीवुड के अभिनेत्रियां जिन्होंने क्रिकेटर से को शादी भारत में 5 ऐसे जगह जहा कर सकते है हनीमुन का प्लान, वो भी सस्ते में