CTET Answer Key 2024 ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर होगी जारी
नई दिल्ली। सीटीईटी दिसंबर 2024 सेशन की परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को करवाया गया था। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अब आंसर की जारी होने का इंतजार है ताकी वे अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकें। पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो सीबीएसई की ओर से परीक्षार्थियों के लिए आंसर की 1 माह के अंदर जारी की जाएगी। उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जाएगी। आंसर की जारी होते ही अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
आपत्ति दर्ज करने का मिलेगा मौका
सीटीईटी आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी इससे अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे और इस दौरान अगर वे किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होते हैं तो वे तय तिथि के अंदर उस पर आपत्ति दर्ज कर पाएंगे।
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे आंसर की
सीबीएसई सीटीईटी आंसर की 2024 जारी होते ही परीक्षार्थियों को सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में आंसर की लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर उत्तर कुंजी ओपन हो जायेगी।
अब आप इससे अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।
आंसर की जारी होने के एक सप्ताह बाद घोषित होगा परिणाम
जो अभ्यर्थी आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवाएंगे उनका निराकरण सीबीएसई की ओर से गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा। अगर आपका दावा सहित पाया जाता है तो इसके लिए आपको अंक प्रदान किया जायेगा।
ध्यान रखें कि अंतिम उत्तर कुंजी को ध्यान में रखते हुए ही उम्मीदवारों का रिजल्ट तैयार किया जायेगा। पिछले सत्र के पैटर्न को ध्यान रखते हुए अनुमान है कि सीबीएसई की ओर से आंसर की जारी होने के एक सप्ताह बाद परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को इस परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं वहीं एससी/ एसटी/ ओबीसी वर्ग को न्यूनतम 55 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।